CBSE 10th result 2021: नोएडा की कीर्ति ने बढ़ाया मान, सीबीएसई 10वीं बोर्ड में मिले 99.4 पर्सेंट मार्क्स – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • सीबीएसई दस्वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित
  • नोएडा की कीर्ति को मिले 99.4 पर्सेंट नंबर
  • देश में नोएडा की कीर्ति ने किया टॉप

नोएडा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई ने 10वीं परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे की। बोर्ड परीक्षा में नोएडा की छात्रा कीर्ति गुप्ता (Kirti Gupta) ने टॉपर्स में जगह बनाई है।

सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की कीर्ति गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सौ फीसदी नंबरों से महज दशमलव 6 पर्सेंट दूर कीर्ति को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। वहीं ओवरऑल रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।

ढाई लाख से ज्यादा छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक
इस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं। इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच मार्क्स मिले हैं। शेष 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है।

CBSE 10th Result 2021: cbseresults.nic.in पर घोषित हुए सीबीएसई 10वीं परिणाम, ये रहा Direct Link
एक बार फिर छात्राएं आगे
इस बार भी सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 में कुल 98.89% छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24% है। वहीं ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी है।

ये भी पढ़ें: CBSE 10th Roll Number: सीबीएसई 10वीं परिणाम चेक करने के लिए यहां मिलेगा रोल नंबर, Direct link

स साल लगभग 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई 10वीं (CBSE Matric Result 2021) परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। छात्रों के परिणाम बिना परीक्षा के घोषित किए गए हैं। कोरोना वायरस (covid 19) के बढ़ते संक्रमित मामलों के चलते, केंद्र सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। बोर्ड रिजल्ट, ऑब्जेक्टिव इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर घोषित किए गए हैं।

image

CBSE 10th Result 2021 Out: इन websites और App पर भी चेक कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, जानें कैसे
ऐसे चेक करें रिजल्ट
चरण 1: सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, सीबीएसई रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: यहां, कक्षा 10 परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: मांगी गए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग-इन करें।
चरण 5: आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा, यहां छात्र, अपना रिजल्ट चेक करें।
चरण 6: इसे डाउनलोड और आगे के लिए प्रिंटआउट रख लें।

Kirti Gupta


नोएडा की कीर्ति गुप्ता को मिले 99.4 प्रतिशत नंबर

Related posts