Amit Shah in UP: योगी आदित्यनाथ को ‘आशीर्वाद’, अस्पताल में कल्याण सिंह का भी हाल जाना… यूपी मिशन पर पूरी शिद्दत से जुटे अमित शाह – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • लखनऊ पहुंचे अमित शाह, पिपरसंड स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज का किया शिलान्यास
  • अमित शाह के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,दोनों डेप्युटी सीएम और अन्य नेता मौजूद रहे
  • अमित शाह एक दिन के दौरे पर यूपी आए हैं, लखनऊ के अलावा वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे

लखनऊ
यूपी मिशन 2022 के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे जी-जान से जुट गए हैं। इसकी तस्वीर आज लखनऊ में दिखाई दी जहां इंस्टिट्यूट ऑफ फरेंसिंक साइंसेज के शिलान्यास के बहाने विधानसभा चुनाव का खाका खींचा गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के यूपी दौरे पर आए हैं। लखनऊ पहुंचकर शाह ने पिपरसंड में इंस्टिट्यूट की आधारशिला रखी और मंच से योगी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव में बीजेपी के प्रचंड बहुमत से जीतने की भविष्यवाणी भी कर दी। अमित शाह ने चुनावी माहौल सेट करने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व सीएम कल्याण सिंह का हालचाल भी लिया।

अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिलान्यास के दौरान अमित शाह ने कहा कि स्टूडेंट्स इस संस्थान में अपने करियर को आकार देंगे। 2024 तक अलग-अलग राज्यों में कई फॉरेंसिक साइंस कॉलेज खोल दिए जाएंगे।



लखनऊ में अमित शाह

अमित शाह ने की योगी की तारीफ
अमित शाह ने अपने संबोधन में योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, ‘पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं। माफिया अवैध तरह से जमीनों पर कब्जा करते थे। 2017 में बीजेपी ने यूपी को विकसित बनाने का वादा किया था। आज योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को आगे ले जाने का काम किया है।’

‘यूपी अब देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य’
फरेंसिंक इंस्टिट्यूट के शिलान्यास में शाह ने कहा, ‘आज देश में चल रही विकास की 44 योजनाओं में सबसे आगे उत्तर प्रदेश है। योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने पूरे देश में इन 44 योजनाओं में सबसे पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश ने हर क्षेत्र में विकास किया है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यस्था पिछले 4 सालों में 11 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ पर पहुंच गई है। अब उत्तर प्रदेश देश में दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन गया है।’

शिलान्यास पूजन करते गृह मंत्री अमित शाह


शिलान्यास पूजन करते गृह मंत्री अमित शाह

इस जमीन पर माफिया कब्जा करने जा रहा था: योगी आदित्यनाथ
कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था बदहाल थी। माफिया राज इतना हावी था कि आज जिस भूमि पर हम इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज की स्थापना कर रहे हैं, इस 142 एकड़ भूमि पर एक माफिया कब्जा करने जा रहा था। हमने कार्रवाई कि और माफिया उस जमीन से भाग गया।’

कल्याण सिंह को देखने पीजीआई पहुंचे शाह
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अमित शाह ने पीजीआई में भर्ती यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की सेहत का हाल-चाल लिया। पीजीआई के डायरेक्टर डॉ. आरके धीमान ने कहा, ‘पूर्व सीएम की हालत स्थिर है। केंद्रीय गृह मंत्री उनकी सेहत को लेकर जानकारी ली और डॉक्टरों के प्रयास की सराहना की।’

अमित शाह एक दिन के दौरे पर यूपी आए हैं। शाह रविवार को लखनऊ के अलावा वाराणसी और मिर्जापुर जिलों में जाएंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।












अमित शाह करेंगे विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास, यह होगा डिजाइन!

विंध्यवासिनी मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
शेड्यूल के अनुसार अमित शाह दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर वह मिर्जापुर पहुंचेंगे और दोपहर बाद तीन बजे विंध्यवासिनी मंदिर के लिए रवाना होंगे और वहां पूजा अर्चना करेंगे। कार्यक्रम में बताया गया है कि 4 बजकर 37 मिनट तक अमित शाह मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और रोपवे सहित अन्‍य विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

वाराणसी से दिल्ली होंगे रवाना
चार बजकर 40 मिनट पर अमित शाह वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे और पांच बजकर 10 मिनट पर वाराणसी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मिर्जापुर नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को बताया था कि गृह मंत्री अमित शाह 1 अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Amit Shah met Kalyan Singh


अस्पताल पहुंचकर कल्याण सिंह का हालचाल लेते अमित शाह

Related posts