केरल में कोरोना बेकाबू, पांचवें दिन भी 20 हजार से ज्‍यादा केस, तमिलनाडु और कर्नाटक ने उठाए सख्‍त कदम – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,831 नए केस सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,16,55,824 हो गया है। बीते 24 घंटे में महामारी से 541 लोगों की मौत हो गई जिससे महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,351 हो गई है। संक्रमितों के इन आंकड़ों में बड़ा हिस्‍सा केरल का है। केरल में महामारी बेकाबू होती जा रही है। केरल में बीते कुछ दिनों से लगातार 20 हजार से ज्‍यादा केस सामने आ रहे हैं।

केरल में संक्रमण की दर 12.31 फीसद

केरल में लगातार पांच दिनों से 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जो पूरे देश में मिलने वाले कुल संक्रमितों का आधा है। हालांकि, राज्य में संक्रमण को काबू में करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। केंद्र ने भी छह सदस्यीय एक टीम भेजी है जो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी और हालात को काबू में करने के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद करेगी। समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्‍त में केरल में संक्रमण की दर 12.31 फीसद पर पहुंच गई है।

केरल में बिगड़े हालात के चलते सक्रिय मामले बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक केरल में बिगड़े हालात के चलते सक्रिय मामलों में वृद्धि हो रही है। मौजूदा वक्‍त में देश में सक्रिय मामले 4,10,952 हैं जो कुल मामलों का 1.30 फीसद है। हालांकि, दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर पांच फीसद से नीचे बनी हुई है। अब तक तीन करोड़ आठ लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

कर्नाटक और तमिलनाडु ने उठाए कदम

केरल में बिगड़ते हालात को देखते हुए पड़ोसी राज्‍यों कर्नाटक और तमिलनाडु ने महामारी की रोकथाम के लिए सख्‍त पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। कर्नाटक सरकार ने केरल से केवल उन्‍हीं लोगों को राज्‍य में दाखिल होने की अनुमति दी है जिनके पास यात्रा के 72 घंटों के भीतर का आरटी-पीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी।

निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी 

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि केरल से आने वाले यात्रियों को निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के बिना राज्‍य में दाखिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी भले ही उन्होंने कोविड रोधी टीकों की दोनों खुराकें क्‍यों ना ली हों। वहीं तमिलनाडु ने केरल से आने वाले केवल उन यात्रियों को अनुमति दी है जिनके पास या तो निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट हो या उन्होंने कोविड रोधी वैक्सीन की एक खुराक ली हो।

सीमाओं पर हो रही सघन जांच

आलम यह है कि कर्नाटक और तमिलनाडु केरल से आने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और बस स्‍टेशनों पर जांच कर रहे हैं जहां अंतरराज्यीय बसें आती हैं। कर्नाटक ने पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में राज्य के सभी चेक पोस्टों पर पुलिस चौकियां तैनात की है। वहीं तमिलनाडु ने सीमाओं पर एक बड़ा पुलिस बल तैनात किया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार महामारी की रोकथाम के सख्‍त उपाय कर रही है।  

राज्यों को अब तक 49.49 करोड़ डोज उपलब्ध कराई गईं

वहीं केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 49.49 करोड़ डोज मुहैया कराई गई हैं। आठ लाख से ज्यादा डोज भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी तीन करोड़ से ज्यादा डोज बची हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 41,831

कुल मामले 3,16,55,824

सक्रिय मामले 4,10,952

मौतें (24 घंटे में) 541

कुल मौतें 4,24,351

ठीक होने की दर 97.36 फीसद

मृत्यु दर 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.34 फीसद

सा. पाजिटिविटी दर 2.42 फीसद

जांचें (शनिवार) 17,89,472

कुल जांचें (शनिवार)46,82,16,510

24 घंटे में टीकाकरण 60.04 लाख

कुल टीकाकरण 47.02 करोड़

रविवार शाम 06 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

गुजरात 3.34 लाख

बंगाल 1.31 लाख

पंजाब 1.12 लाख

महाराष्ट्र 0.80 लाख

बिहार 0.77 लाख

उत्तराखंड 0.63 लाख

हरियाणा 0.62 लाख

झारखंड 0.57 लाख

जम्मू-कश्मीर 0.33 लाख

छत्तीसगढ़ 0.24 लाख

मध्य प्रदेश 0.16 लाख

दिल्ली 0.10 लाख

उत्तर प्रदेश 0.07 लाख

(कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

Related posts