धनबाद जज मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट में उठा मामला, परिवार ने की CBI जांच की मांग – Quint Hindi

डीएम से जवाब तलब, ड्राइवर गिरफ्तार

जज उत्तम आनंद को टक्कर मारने वाले ऑटोरिक्शा के चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अज्ञात टेंपो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया था. सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था.

राज्य सरकार ने इस मामले में डीएम से भी जवाब मांगा है. 28 जुलाई को SSP के आवासीय कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. साथ ही मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया.

29 जुलाई को झारखंड हाई कोर्ट ने खुद ही संज्ञान लेते हुए इस मामले में तेजी से जांच के निर्देश दिए. कोर्ट इस जांच पर रोजाना निगरानी रखेगी. पुलिस से कहा गया है कि अगर जांच संतोषजनक नहीं हुई तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Related posts