MP Board 12 Result : आज दोहपर 12 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे देख पाएंगे – Zee News Hindi

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी करेगा. एमपी बोर्ड 12वीं के करीब 7.50 लाख छात्र-छात्राओं का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो जाएगा. एमपी के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दोपहर 12 बजे इसे जारी करेंगे. गौरतलब है कि इस बार कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा नहीं हो सकी इसलिए इस बार एमपी बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 10वीं के बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया है. 

CBSE का बड़ा फैसला, 10वीं के छात्रों को मनमाने तरीके से इससे ज्यादा अंक नहीं दे सकेंगे स्कूल

इन साइट्स पर आएगा रिजल्ट
एमपी बोर्ड के अनुसार 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर  चेक कर सकेंगे. वहीं मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंजरी एजुकेशन (MPBSE) के 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें MPBSE Mobile App या MP Mobile App डाउनलोड करना होगा. इसके बाद, Know Your Result सेलेक्ट करके अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. यहां से भी छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 

कोई फेल नहीं होगा
एमपी बोर्ड 12वीं में इस बार कोई छात्र फेल नहीं किया जाएगा. साथ ही पहली बार मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की जाएगी. तीन कैटेगरी प्रथम श्रेणी,द्वितीय-तृतीय श्रेणी में ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

छात्र इस तरह चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट 
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
वेबसाइट पर रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा 
इसके बाद आपका रोल नंबर और अन्य जानकारी मांगी जाएगी जिसे दर्ज करना होगा
जानकारी दर्ज करते ही आपका 12वीं का रिजल्ट दिखने लगेगा 
आप 12वीं रिजल्ट की ऑनलाइन प्रति डाउनलोड भी कर सकते हैं 

Related posts