आफत का बादल फटा: J&K के किश्तवाड़, अमरनाथ गुफा और हिमाचल के लाहौल स्पीति में बादल फटा; 13 की मौत और 40 लापता – दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • National
  • Weather Forecast Update; Jammu Kashmir Cloudburst, Mumbai Delhi Rain Alert Today | Himachal Pradesh Flood Situation

श्रीनगर2 घंटे पहले

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी की तेज रफ्तार और जलस्तर से जनजीवन प्रभावित हुआ।

देशभर में भारी बारिश से होने वाली तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हिमाचल, जम्मू-कश्मीर से बुधवार को डराने वाले 3 मंजर सामने आए। यहां बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई है और 40 लापता हैं। बीते एक हफ्ते की बात करें तो बादल फटने और भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड से हुए हादसों में 122 लोगों की जान गई है। पूरे हफ्ते की इन दहलाने वाली घटनाओं पर नजर…

28 जुलाई: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 की मौत
जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के होंजर डच्चन गांव में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई। अब तक 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 30 से 40 लोग अब भी लापता हैं। खराब मौसम की वजह से बचाव के लिए पुलिस और सेना के जवानों को मौके पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है।

किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई बाढ़ का भयावह नजारा। – ट्विटर फोटो

किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

किश्तवाड़ में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।

28 जुलाई: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से भारी तबाही
अमरनाथ गुफा के पास बुधवार शाम को बादल फटा है। इससे भारी तबाही हुई है। BSF, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कैंपों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक किसी की जान जाने की खबर नहीं है। इस साल कोरोना के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित है, इस वजह से गुफा के पास आम लोगों की मौजूदगी नहीं थी।

27 जुलाई: हिमाचल के लाहौल स्पीति में बाढ़, 9 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में मंगलवार रात बादल फटने से एक नाले में बाढ़ आ गई। इस घटना में कई लोगों के बह जाने की आशंका है। 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अब भी लापता हैं। ITBP ने तोजिंग नाले से अब तक 6 शव निकाले हैं। चंबा जिले से भी एक शख्स बाढ़ में लापता बताया गया है। कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की ब्रह्मगंगा नदी में बाढ़ आने से मां-बेटे के बहने की खबर है। हिमाचल में रेस्क्यू का वीडियो नीचे देखें…

लाहौल स्पीति में नाले में बहे लोगों की तलाश करती ITBP की रेस्क्यू टीम।

लाहौल स्पीति में नाले में बहे लोगों की तलाश करती ITBP की रेस्क्यू टीम।

25 जुलाई: हिमाचल के किन्नौर में लैंड स्लाइड से 9 की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया था। इस हादसे में 9 टूरिस्ट की मौत हो गई, 3 की हालत गंभीर है। मृतकों में 4 राजस्थान के, 2 छत्तीसगढ़ के और एक-एक महाराष्ट्र और वेस्ट दिल्ली के थे। ये पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी से सांगला की ओर जा रहे थे। तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्‌टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी भी चपेट में आ गई।

हिमाचल के किन्नौर में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से पुल भी टूट गया।

हिमाचल के किन्नौर में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से पुल भी टूट गया।

किन्नौर में हुए हादसे के बाद गाड़ियों से टूरिस्ट को रेस्क्यू करती टीम।

किन्नौर में हुए हादसे के बाद गाड़ियों से टूरिस्ट को रेस्क्यू करती टीम।

22 जुलाई: महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंड स्लाइड से 85 की मौत
रायगढ़ में पिछले गुरुवार को भारी बारिश हुई। इसके बाद लैंड स्लाइड में तलीये गांव में 45 घर मलबे में दब गए। इस हादसे में 85 लोगों की जान गई। गांव के करीब 90 लोग मलबे में दब गए थे। इनमें 53 के शव निकाल लिए गए हैं और 32 शव अभी भी दबे हुए हैं। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। मलबा हटाने के लिए NDRF, SDRF और TDRF की टीमें काम कर रही हैं।

तस्वीर रायगढ़ की है, जहां पिछले गुरुवार लैंड स्लाइड में कई घर दब गए। मलबे से एक बच्चे का शव निकालते रेस्क्यू वर्कर्स।

तस्वीर रायगढ़ की है, जहां पिछले गुरुवार लैंड स्लाइड में कई घर दब गए। मलबे से एक बच्चे का शव निकालते रेस्क्यू वर्कर्स।

22 जुलाई: महाराष्ट्र के सतारा में लैंड स्लाइड से 15 मौतें
महाराष्ट्र के ही सतारा में बीते गुरुवार को लैंड स्लाइड हुई थी। अंबेघर गांव में हुए इस हादसे में 15 लोगों की जान गई थी। इस दौरान 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया था।

सतारा के अंबेघर गांव में 22 जुलाई को लैंड स्लाइड के बाद बचाव कार्य में लगे ग्रामीण और रेस्क्यू टीम।

सतारा के अंबेघर गांव में 22 जुलाई को लैंड स्लाइड के बाद बचाव कार्य में लगे ग्रामीण और रेस्क्यू टीम।

महाराष्ट्र में फिर मूसलाधार बारिश की चेतावनी

महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने फिर एक बार मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। रायगढ़, रत्नागिरि, कोल्हापुर, सातारा सहित बाढ़ से बेहाल जिलों में फिर से मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक ऐसे ही हालात बने रहने की आशंका जताई है। इसके अलावा पुणे, सिंधुदुर्ग और ठाणे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का हाल…

महाराष्ट्र में छत पर पहुंचा मगरमच्छ; सड़क पर भी घूमते हुए नजर आए

दिल्ली: 3 घंटे में 100 मिमी बारिश, बीते 8 साल में जुलाई में सबसे ज्यादा
वहीं, दिल्ली में देर से आए मानसून ने कुछ ही दिनों में सबसे ज्यादा बारिश के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां पिछले दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। इस दौरान 381 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, 2003 के बाद से ये जुलाई में सबसे अधिक है। IMD के मुताबिक, मंगलवार सुबह सिर्फ 3 घंटे में दिल्ली में 100 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह भी 8 साल में जुलाई में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश है। 2013 में दिल्ली में 21 जुलाई को 123.4 मिमी बारिश हुई थी।

दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया।

देशभर में मानसून की बारिश का हाल
देश के ज्यादातर राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है। मानसून का तीसरा कम दबाव वाला क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है। इसके असर से शनिवार तक उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं। देश में 27 जुलाई तक कुल 408.5 मिमी मानसूनी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि आमतौर पर 27 जुलाई तक 413.8 मिमी हो जाती है। यानी, अब तक मानसून की सिर्फ 1% बारिश कम हुई है।

खबरें और भी हैं…

Related posts