Tokyo Olympics 2020 Live: भारतीय हॉकी की टीम की जीत के साथ शुरुआत, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया – TV9 Hindi

24 Jul 2021 08:30 AM (IST)

हॉकी – भारत ने 3-2 से न्यूजीलैंड को दी मात

भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 3-2 से मात देकर अभियान की शुरुआत की. भारत की जीत में टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का अहम रोल रहा. उन्होंने आखिरी समय में कई शानदार बचाव के साथ कीवी टीम को बराबरी का मौका नहीं दिया

24 Jul 2021 08:20 AM (IST)

हॉकी – श्रीजेश का शानदार खेल

मैच के आखिरी में भारत ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर दिए न्यूजीलैंड को लेकिन श्रीजेश ने शानदार बचाव किया और आखिरी समय में कीवी टीम को बराबरी करने से रोका. इसके अगले ही मिनट में श्रीजेश ने ओपन प्ले से एक और गोल का शानदार बचाव किया. . मैच में अब लगभग एक मिनट बचा है

24 Jul 2021 08:12 AM (IST)

हॉकी – ललित की गोल करने की कोशिश नाकाम

आखिरी क्वार्टर के चार मिनट बचे हैं और भारत अब भी लीड में है. ललित उपाध्याय ने डी में शानदार खेल दिखाया और गोल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे. भारत को आखिरी समय में उलटफेर से बचने की कोशिश करने होगी

24 Jul 2021 08:00 AM (IST)

चीन ने जीता टोक्यो ओलिंपिक का पहला गोल्ड

चीन ने टोक्यो ओलिंपिक 2020 का पहला गोल्ड मेडल जीता. चीन की यांग कियान ने 10 मीटर एयर राइफल में 251.8 के स्कोर के साथ ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया और इन खेलों का पहला गोल्ड जीता.

24 Jul 2021 07:53 AM (IST)

हॉकी – कीवी टीम ने दागा दूसरा गोल

न्यूजीलैंड भारत को आसानी से जीत हासिल करने नहीं देगा. कीवी टीम लगातार भारत को चुनौती दे रही है. तीसरे क्वार्टर में ही कीवी खिलाड़ी निक विल्सन ने गोल किया. भारत अब केवल 3-2 से आगे है और फिलहाल उसे अपने डिफेंस पर ध्यान देने की जरूरत है

24 Jul 2021 07:48 AM (IST)

रोविंग – भारतीय खिलाड़ी हीट्स राउंड में हारे

रोविंग के लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में भारत 06:40:33 के समय के साथ अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहा. वह सेमीफाइनल के लिए आगे नहीं बढ़ पाया है लेकिन अर्जुन जाट लाल और अरविंद सिंह की इस जोड़ी  के पास अभी भी रेपेचेज राउंड का मौका है

24 Jul 2021 07:42 AM (IST)

जूडो – सुशील देवी का मुकाबला शुरू

टोक्यो ओलिंपिक में भारत की इकलौती जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी अपने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले के लिए उतरी हैं. उनका सामना लंदन ओलिंपिक की मेडलिस्ट इवा सेजरनोविजकी से है. हंगरी की यह खिलाड़ी फिलहाल वर्ल्ड रैंकिंग में 24वें स्थान पर हैं.

24 Jul 2021 07:38 AM (IST)

हॉकी – भारत 3-1 से आगे

भारत ने दूसरी बार वीडियो रेफरल लिया और एक बार फिर सही साबित हुए जिसके बाद उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला. एक बार फिर हरमनप्रीत सिंह का कमाल दिखा जिन्होंने भारत के लिए तीसरा गोल दागा. भारत अब 3-1 से आगे हो गया है.

24 Jul 2021 07:30 AM (IST)

हॉकी – पहले हाफ में भारत 2-1 से आगे

पहले हाफ का खेल पूरा हो चुका है. भारत सिर्फ गोल ही नहीं बॉल पॉजेशन के मामले में भी आगे रहा. न्यूजीलैंड ने पहले हाफ में गोल पर छह शॉट लिए और एक को गोल में बदला वहीं भारत ने आठ शॉट्स लिए और दो को गोल में बदला. भारत की ओर रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

24 Jul 2021 07:18 AM (IST)

हॉकी – भारत का दूसरा गोल, 2-1 की लीड हासिल की

भारत ने दूसरा गोल करके 2-1 की लीड हासिल की. भारत ने डी में फाउल के लिए पेनल्टी कॉर्नर की मांग की और इसके लिए रिव्यू लिया. वीडियो रेफरल के बाद पेनल्टी कॉर्नर मिला भारत को.  हरमनप्रीत सिंह ने कॉर्नर लिया और भारत के लिए दूसरा गोल किया.

24 Jul 2021 07:15 AM (IST)

हॉकी – जापान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उलटफेर के करीब (पुरुष)

पुरुष हॉकी में पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. जापान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की. जापान ने 2004 की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी है.

24 Jul 2021 07:03 AM (IST)

आर्चरी – अतनु के साथ खेलना चाहती थीं दीपिका

दीपिका कुमारी मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. वह प्रवीण जाधव के साथ खेल रही हैं जबकि वह अपने पति अतनु दास के साथ उतरना चाहती थीं

24 Jul 2021 06:56 AM (IST)

हॉकी – पहले क्वार्टर के बाद बराबरी पर भारत-न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड को दूसरा पनेल्टी कॉर्नर मिला लेकिन इस बार श्रीजेश ने शानदार तरीके से गोल का बचाव किया. वीडियो रेफरल की मदद से इसकी पुष्टि की गई. पहले क्वार्टर के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं

24 Jul 2021 06:51 AM (IST)

हॉकी – भारत-न्यूजीलैंड 1-1 से बराबरी पर

न्यूजीलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर 1-0 की बढ़त ली थी लेकिन इसके बाद भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. पहली बार कॉर्नर को गोल में बदलने में नाकाम रहे रूपिंदर इस बार नहीं चूके और गोल दाग दिया. फिलहाल दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है

24 Jul 2021 06:40 AM (IST)

हॉकी – भारत-न्यूजीलैंड (पुरुष) मुकाबला शुरू

भारत आज हॉकी में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. ग्रुपर राउंड का पहला मैच पुरुष टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है. भारत को शुरुआत में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रूपिंदर पाल सिंह चूक गए

24 Jul 2021 06:23 AM (IST)

क्वालिफाइंग राउंड में खत्म हुआ इलावेनिल और अपूर्वी का सफर

भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है. वर्ल्ड नंबर वन इलावेनिल 626.5 के कुल स्कोर के साथ 16वें स्थान पर रहीं. वहीं अपूर्वी चंदेला का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जो 621.9 के स्कोर के साथ 36वें स्थान पर रही.दोनों ही खिलाड़ियों का सफर क्वालिफाइंग राउंड में खत्म हो गया

24 Jul 2021 06:19 AM (IST)

आर्चरी – दूसरा राउंड रहा टाई

पहले राउंड में हार के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा राउंड टाई रहा. इस बार स्कोर 38-38 रहा. हालांकि चीनी ताइपे दीपिका-प्रवीण की भारतीय जोड़ी से अभी भी आगे है

24 Jul 2021 06:17 AM (IST)

आर्चरी – पहला सेट हारे दीपिका-जाधव

पहला सेट चीनी ताइपे की जोड़ी के नाम रहा. उन्होंने 36-35 यह राउंड जीता. प्रवीण जाधव के दो खराब शॉट्स का खामियाजा यहां भारत को उठाना पड़ा

24 Jul 2021 06:08 AM (IST)

आर्चरी – मिस्क्ड टीम का टॉप 16 का मुकाबला शुरू

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की मिक्स्ड जोड़ी आज राउंड ऑफ 16 में चीनी ताइपे के खिलाफ उतर रही है. AAI ने अतनु दास की जगह प्रवीण को इस इवेंट में उतारा है

24 Jul 2021 06:06 AM (IST)

फाइनल से दूर होती जा रही हैं अपूर्वी

अपूर्वी चंदेला ने अपनी चौथी सीरीज में 104.2 का स्कोर हासिल किया. उनके हाथ से फाइनल लगभग निकल गया है. वहीं दूसरी ओर इलावेनिल का स्कोर भी 104.2 रहा लेकिन वह किसी तरह अभी रेस में बनी हुई है

24 Jul 2021 05:56 AM (IST)

वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब जेनेट हेग

वर्ल्ड रिकॉर्ड अलर्ट- नॉर्वे की जेनेट हेग पहले स्थान पर हैं और क्वालिफिकेशन राउंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. 10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल चीन की जाओ रौजो के नाम हैं जिन्होंने दिल्ली में 634 अंक हासिल किए थे

24 Jul 2021 05:51 AM (IST)

टॉप 10 में शामिल नहीं हो पाई हैं दोनों निशानेबाज

इलावेनिल ने चौथी सीरीज में 104.2 का स्कोर हासिल किया और वह 13वें स्थान पर फिसल गई हैं. भारतीय खिलाड़ियों के लिए टॉप 8 में पहुंचने की राह मुश्किल दिखाई दे रही है. अपूर्वी के लिए खासतौर पर राह मुश्किल है जो अभी टॉप 30 में भी शामिल नहीं हैं

24 Jul 2021 05:48 AM (IST)

जॉयदीप करमाकर ने दी शुभकामनाएं

पूर्व ओलिंपियन जॉयदीप करमाकर ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं.

24 Jul 2021 05:44 AM (IST)

11वें स्थान पर पहुंची इलावेनिल

इलावेनिल की तीसरी सीरीज काफी अच्छी रही जिसके कारण वह 11वें स्थान पर पहुंच गईं हैं. तीसरी सीरीज में उन्होंने 106.0 का स्कोर हासिल किया. टॉप 8 में पहुंचने के लिए एक और अच्छी सीरीज की जरूरत है.

अपूर्वी – 104.5, 102. 5
इलावेनिल – 104.3,104.0,106.0

24 Jul 2021 05:41 AM (IST)

अपूर्वी को एक अच्छी सीरीज की जरूरत

दूसरी सीरीज में 102.5 अंक के साथ अपूर्वी चंदेला 30वें स्थान पर हैं. अपूर्वी बहुत धीमे खेल रही हैं. अब तक का उनका कुल स्कोर 207 है. उनके मुकाबले इलावेनिल काफी तेज खेल रही हैं जो कि तीसरी सीरीज भी खत्म करने वाली हैं

24 Jul 2021 05:32 AM (IST)

दूसरी सीरीज में इलावेनिल का स्कोर 104.0

इलावेनिल की दूसरी सीरीज भी पूरी हुई. इस बार वह केवल 104.0 अंक हासिल करने में कामयाब रही. 208.3 के कुल स्कोर के साथ वह फिलहाल 24वें स्थान पर हैं. वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी को जल्द ही वापसी करनी होगी

24 Jul 2021 05:26 AM (IST)

टॉप 8 खिलाड़ी जाएंगे फाइनल में

10 मीटर एयर राइफल के क्वालिफिकेशन राउंड में हर खिलाड़ी को 10 शॉट्स की छह सीरीज खेलनी है. जिसको ज्यादा अंक मिलेंगे वही टॉप 8 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे. अपूर्वी और इलावेनिल दोनों ही पहली सीरीज के बाद टॉप 10 से बाहर है

24 Jul 2021 05:24 AM (IST)

पहली सीरीज के बाद 20वें स्थान पर अपूर्वी

अपूर्वी ने अपने पहली सीरीज में 104.5 का स्कोर हासिल किया है. वह फिलहाल 20वें स्थान पर है. अपूर्वी बेहद शांत होकर निशाना लगा रही है. राइफल शूटिंग में 0.9 का अंतर भी हार या जीत का फैसला कर देता है

24 Jul 2021 05:15 AM (IST)

पहली सीरीज में दोनों की सधी हुई शुरुआत

इवेंट की पहली सीरीज जिसमें 10 शॉट्स के साथ दोनों खिलाड़ियों ने सधी हुई शुरुआत की है. इलावेनिल ने 10 शॉट की पहली सीरीज में 104.3 अंक हासिल किए हैं और वह फिलहाल 24वें स्थान पर हैं

24 Jul 2021 05:09 AM (IST)

10 मीटर एयर राइफल (महिला) क्वालिफिकेशन राउंड

आज का पहला इवेंट है महिला वर्ग के 10 मीटर एयर राइफल का क्वालिफिकेशन राउंड जिसमें भारत की ओर  अपूर्वी चंदेला और वर्ल्ड नंबर वन इलावेनिल हिस्सा ले रही हैं. दोनों की कोशिश होगी कि वह फाइनल में जगह बनाए

24 Jul 2021 05:06 AM (IST)

आज है टोक्यो ओलिंपिक का दूसरा दिन

नमस्कार टीवी9 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज टोक्यो ओलिंपिक का दूसरा दिन है और भारत के लिहाज से काफी अहम दिन. भारत आज कई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगा जिनमें में कुछ में वह आज ही मेडल भी जीत सकता है

Related posts