India vs Sri Lanka 3rd ODI Dream 11 Team Prediction: टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत! – Aaj Tak

SL vs IND Dream11 Team Prediction, Sri Lanka vs India 3rd ODI Playing 11, Live Score: कोलंबो में आज टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाना है. आज टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन समेत पूरी टीम के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम तीसरे मैच में जीत हासिल कर भारत के हाथों क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. श्रीलंका के साथ सबसे बड़ी दिक्कत कप्तानी में अनुभव की कमी है.

इस बीच खबर है कि कप्तान शिखर धवन टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव कर सकते हैं और दूसरे नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. ओपनर पृथ्वी शॉ और ईशान किशन को आराम दिया जा सकता है. वहीं, देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को आज प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. 

धवन और टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन पर भी विचार कर सकता है. हालांकि, आज के मुकाबले में ऑलराउंडर दीपक चहर से एक बार फिर बड़ी उम्मीद होगी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले दीपक चाहर ने 2 विकेट झटकने के साथ ही नाबाद 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

श्रीलंका के आर. प्रेमादासा स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती विपक्षी खेमे के लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा होंगे जिन्होंने पहले के मुकाबले में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी की थी. हसारंगा ने पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और कुणाल पंड्या को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. 

हालांकि, दीपक चाहर की मैच जिताऊ पारी के कारण हसारंगा की मेहनत पर पानी फिर गया और जीत टीम इंडिया की झोली आ गई. दूसरे मुकाबले में चाहर ने मैच विजयी पारी खेल टीम इंडिया को संकट से उबारा और सीरीज पर कब्जा जमाने में अहम भूमिका अदा की.

SL vs IND My Dream11 Team: ड्रीम इलेवन टीम (संभावित प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, कासुन रजिता.

टीमें इस प्रकार हैं – 
भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना.
 

Related posts