मानसून सत्र 2021 Live: TMC MP शांतनु सेन राज्यसभा से सस्पेंड, लोकसभा सोमवार तक के लिए स्थगित – News18 हिंदी






12:21 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही 26 जुलाई 2021 सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.






12:19 (IST)

संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कल की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किए जाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद नायडू ने सेन को सत्र की शेष अवधि से निलंबित किए जाने की घोषणा की. इस पर तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आपत्ति जताई और हंगामा शुरू कर दिया. सभापति ने सदस्यों से शांत रहने और कामकाज चलने देने की अपील की. लेकिन सदन में व्यवस्था बनते न देख उन्होंने बैठक को 11 बज कर करीब 25 मिनट पर दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.






12:19 (IST)

इससे पहले, हंगामे के कारण सदन में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया. बैठक शुरू होने पर सभापति ने इस पर गहरा क्षोभ व्यक्त किया कि संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद अब तक केवल कोविड-19 महामारी के मुद्दे पर चार घंटे की चर्चा हो पाई है और इसके अलावा कोई अन्य कामकाज हंगामे की वजह से नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की विभीषिका के बीच यह सत्र आयोजित हुआ है और जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी है. सभापति ने बृहस्पतिवार को हुई घटना का जिक्र किया और इसे अशोभनीय बताया. सभापति ने कहा कि कल जो कुछ हुआ, निश्चित रूप से उससे सदन की गरिमा प्रभावित हुई.






12:19 (IST)
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को उच्च सदन में उनके कल के आचरण के लिए निलंबित किए जाने के विरोध में, तृणमूल एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को पहली बार के स्थगन के बाद दूसरी बार दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई. जैसे ही दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने निलंबित सदस्य शांतनु सेन को यह कहते हुए सदन से बाहर जाने को कहा कि उनके निलंबन का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘कृपया आप सदन से बाहर चले जाएं.’इसी समय तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा आरंभ कर दिया. लिहाजा, उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई.






12:19 (IST)
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को उच्च सदन में उनके कल के आचरण के लिए निलंबित किए जाने के विरोध में, तृणमूल एवं अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को पहली बार के स्थगन के बाद दूसरी बार दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई. जैसे ही दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही आरंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने निलंबित सदस्य शांतनु सेन को यह कहते हुए सदन से बाहर जाने को कहा कि उनके निलंबन का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘कृपया आप सदन से बाहर चले जाएं.’इसी समय तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा आरंभ कर दिया. लिहाजा, उपसभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12.30 बजे तक स्थगित कर दी गई.






12:13 (IST)

तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुक्रवार को एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित 






11:40 (IST)
लोकसभा ने तोक्यो में आरंभ हुए 32वें ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन और जीत की कामना की. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन को सूचित किया कि इस बार के ओलंपिक खेलों में 127 भारतीय एथलीट भाग ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आज से ओलंपिक खेल आरंभ हुए हैं…इन खेलों में हमारे 127 एथलीट भाग ले रहे हैं जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. मैं अपनी ओर से और सदन की तरफ से इन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और पदक जीतने की कामना करता हूं.’






11:36 (IST)
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के अनुसार तृणमूल कांग्रेस सदस्य शांतनु सेन को एक दिन पहले के अशोभनीय आचरण के लिए राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया.






11:34 (IST)

तृणमूल कांग्रेस सदस्य शांतनु सेन को एक दिन पहले के अशोभनीय आचरण के लिए राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया.






11:34 (IST)

हंगामें की वजह से राज्यसभा भी स्थगित कर दी गई. वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया गया है.

Related posts