सुप्रीम कोर्ट ने बकरीद पर ढील के लिए केरल सरकार को लगाई फटकार – BBC हिंदी

Copyright: Reuters

इराक़ की राजधानी बग़दाद के एक बाज़ार
में सोमवार को हुए एक बम धमाके में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं.

इस धमाके में जान
गँवाने और ज़ख्मी होने वालों में ज़्यादातर वो लोग हैं जो बाज़ार में ईद की
खरीदारी करने गए थे.

यह बग़दाद में पिछले छह महीनों में हुआ सबसे भयानक बम धमाका
है.

व्यस्त अल-वुहालियत बाज़ार में यह धमाका
एक डिवाइस के ज़रिए किया गया.

हमले की ज़िम्मेदारी इस्लामी आतंकी
संगठन इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने ली है. आईएस का कहना है कि उसके ही एक सदस्य
ने धमाके वाली डिवाइस को उड़ाया.

इराक़ की सरकार ने साल 2017 के अंत
में सुन्नी मुसलमान जिहादी समूह आईएस के ख़िलाफ़ अपनी जीत का ऐलान किया था.

हालाँकि इसके बाद भी इराक़ में आईएस की स्लीपर सेल लगातार सक्रिय है.

Copyright: Murtadha Al-Sudani/Anadolu Agency via Getty Images

जान गँवाने वालों में औरतें और बच्चे

इससे पहले अप्रैल में शहर के
बाज़ार में एक कार में एक बम धमाका हुआ था जिसमें चार लोग मारे गए थे.

आईएस ने इस
हमले की भी ज़िम्मेदारी ली थी. बग़दाद के जिस इलाके में ये धमाके हुए हैं, वहां
ज़्यादातर शिया मुसलमान रहते हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को सूत्रों
ने बताया कि धमाके में मारे जाने वालों में महिलाएं और बच्चे भी थे. धमाके के बाद
कुछ दुकानों में आग भी लगा दी गई थी.

इराक़ी सेना के एक प्रवक्ता ने
बताया कि प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी ने बाज़ार की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार
पुलिस इंचार्ज़ की गिरफ़्तारी के आदेश दिए हैं और मामले की जाँच शुरू कर दी गई है.

Related posts