राहुल गांधी,PK,अश्विनी वैष्णव भी टारगेट लिस्ट में, Pegasus Project के नए खुलासे – Quint Hindi

प्रशांत किशोर के फोन हैक की पुष्टि

राहुल गांधी के फोन की फॉरेंसिक एनालिसिस नहीं हो पाई है, लेकिन प्रशांत किशोर के साथ ऐसा नहीं था. गार्डियन ने बताया कि 14 जुलाई को किशोर के फोन की एनालिसिस हुई और पुष्टि हुई कि उसे पेगासस से हैक किया गया है.

एमनेस्टी सिक्योरिटी लैब के एग्जामिनेशन में पाया गया कि फोन में पेगासस के अप्रैल में होने के सबूत भी मिले हैं. ये पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच का समय था. मतलब कि किशोर के फोन कॉल, ईमेल और मेसेज चुनाव के दौरान मॉनिटर किए जा रहे थे.

प्रशांत किशोर ने नतीजों को ‘निराशाजनक’ बताया है. किशोर ने कहा, “जिन लोगों ने हैकिंग की थी, वो अवैध जासूसी की मदद से गलत फायदा उठाना चाहते थे.”

Related posts