IND vs NZ WTC Final Live: मुश्किल में भारतीय टीम, रहाणे 49 रन बनाकर आउट – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

04:54 PM, 20-Jun-2021

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी

पिछले दो ओवर में भारतीय टीम के खाते में कोई रन नहीं आया है। 81 ओवर के बाद टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 182 रन। न्यूजीलैंड के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 81वां ओवर नील वैगनर ने कराया। वैगनर ने 15 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए हैं। उन्होंने कल शुभमन गिल को आउट किया था और आज उन्होंने अजिंक्य रहाणे का अहम विकेट झटका। जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं और अश्विन का अभी खाता नहीं खुला है।

04:43 PM, 20-Jun-2021

रहाणे 49 रन बनाकर आउट

नील वैगनर ने अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया। रहाणे 79वें ओवर की चौथी गेंद पर 49 रन बनाकर आउट हुए। टॉम लेथम ने उनका कैच पकड़ा। भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 182 रन। अब रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

04:39 PM, 20-Jun-2021

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे रहाणे

78वां ओवर कराने डि ग्रैंडहोम ने कराया। इस ओवर में भारतीय टीम के खाते में नौ रन आए। रहाणे ने ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद को जडेजा ने सीमारेखा के पार भेजा। 78 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट ने नुकसान पर  180 रन। रहाणे 47 और जडेजा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।

04:31 PM, 20-Jun-2021

77 ओवर के बाद भारत का स्कोर 171-5

77वां ओवर नील वैगनर ने कराया। इस ओवर में भारतीय टीम के खाते में कुल रन आए। 77 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन। रहाणे 42 और जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।

04:22 PM, 20-Jun-2021

जडेजा ने चौके के साथ खोला खाता

75वें ओवर में नील वैगनर की पांचवीं गेंद को हल्के हाथों से खेलते हुए जडेजा ने चौका लगाकर अपना खाता खोला। 75 ओवर के बाद टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 161 रन।

04:17 PM, 20-Jun-2021

पंच चार रन बानकर आउट हुए

मैच के 74वें ओवर में ऋषभ पंत ने तीसरी गेंद पर चौके के साथ अपना खाता खोला। लेकिन चौथी गेंद पर ही वह अपना विकेट गवां बैठे। जैमिसन की गेंद पर वह टॉम लेथम को अपना कैच थमा बैठे। जैमिसन का इस मैच में यह तीसरा विकेट है। अब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे हैं। 74 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन।

03:50 PM, 20-Jun-2021

वैगनर का मेडन ओवर

न्यूजीलैंड की ओर से 73वां ओवर कराने नील वैगनर आए। यह ओवर मेडन रहा। वैगनर का तीसरे दिन के पहले सत्र का यह पहला ओवर था। 73 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 150 रन।

04:05 PM, 20-Jun-2021

गेंदबाजों को मिल रही पिच से मदद

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पिच से खासी मदद मिलती दिख रही है। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद से ही भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी हुई है। भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 150 रन।

03:57 PM, 20-Jun-2021

70 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149-4

70 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 149 रन। काइल जैमिसन के इस ओवर की अंतिम गेंद पर पंत के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर ने अपील को नकार दिया लेकिन न्यूजीलैंड ने रिव्यू की मांग की। लेकिन, थर्ड अंपायर ने भी इसे नकार दिया। रहाणे 32 रन बनाकर खेल रहे हैं और पंत का खाता खुलना अभी बाकी है।

03:46 PM, 20-Jun-2021

कोहली 44 रन बनाकर आउट

68वां ओवर कराने आए काइल जैमिसन ने ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान कोहली का बड़ा विकेट लिया। जैमिसन की एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने स्वीकार करते हुए आउट करार दिया। कोहली ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू की मांग की, लेकिन रिव्यू में भी कोहली आउट ठहराए गए। विराट कोहली 132 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर पंत आए हैं।

03:40 PM, 20-Jun-2021

संभल कर खेल रहे हैं रहाणे

67वां ओवर ट्रेंट बोल्ट ने कराया। ओवर की पहली गेंद पर रहाणे ने भागकर दो रन पूरे किए। ओवर में कुल दो ही रन आए। 67 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 149 रन।

03:36 PM, 20-Jun-2021

66वें ओवर में आया एक रन

66वें ओवर में भारतीय टीम के खाते में एक रन आया। 66 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन। कोहली 44 और रहाणे 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

03:31 PM, 20-Jun-2021

तीसरे दिन का खेल शुरू

डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच के तीसरे दिन का पहला सत्र बारिश की बाधा के चलते देरी से शुरू हुआ। भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन है। विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

03:25 PM, 20-Jun-2021

थोड़ी ही देर में शुरू होगा खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला थोड़ी ही देर में शुरू होगा। बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल शुरू होने में देर हुई। अभी भारत का स्कोर 146-3 है। 

03:02 PM, 20-Jun-2021

साढ़े तीन बजे से शुरू होगा मैच

साउथैम्पटन में आज सुबह भी बारिश हुई। बारिश के चलते आज तीसरे दिन भी मैच देरी से शुरू होगा। अब मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे शुरू होगा।

 

Related posts