सूर्य ग्रहण 2021: इन तीन राशि के जातक रहें जरा बच के, करें इनकी उपासना – अमर उजाला – Amar Ujala

10 जून को आज साल का पहला सूर्य ग्रहण है। करीब 148 साल बाद पहली बार शनि जयंती के दिन सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। इससे पहले 26 मई 1873 को शनि जयंती के दिन ग्रहण पड़ा था। धार्मिक रूप से इस सूर्य ग्रहण का महत्व अधिक माना जा रहा है, क्योंकि शनि जयंती पर ग्रहण का ऐसा योग करीब 148 साल बाद बन रहा है। साल 2021 का यह पहला सूर्य ग्रहण पूरी तरह वलयाकार होगा। इसके बाद दूसरा सूर्य ग्रहण साल के अंत में लगेगा। ज्योतिष आचार्य तारादत्त शर्मा ने बताया कि भारत में यह सूर्य ग्रहण शाम 5:52 बजे अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की सी झलक के रूप में दिखाई देगा। 

Related posts