बच्चों में कोरोना: डॉ. गुलेरिया ने किया गंभीर संक्रमण की आशंका से इनकार, कहा- कोई सबूत नहींं – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: योगेश साहू
Updated Tue, 08 Jun 2021 10:36 PM IST

सार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। यहां देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इस दौरान बच्चों में कोरोना के गंभीर संक्रमण की आशंका को लेकर बात की।

डॉ. रणदीप गुलेरिया
– फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

विस्तार

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान बच्चों के ऊपर बताए रहे अधिक खतरे पर बात की। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि भारत का या दुनिया का डाटा देखें तो अब तक ऐसा कोई डाटा सामने नहीं आया जिसमें यह दिखाया गया है कि बच्चे अधिक संक्रमित हो रहे हैं। 

विज्ञापन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में मौजूद डॉ, गुलेनिया ने कहा कि यहां तक कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान भी जो बच्चे इस वायरस से संक्रमित हुए वह हल्के बीमार ही पड़े। उन्होंने आगे कहा कि मैं नहीं समझता कि हमें भविष्य में बच्चों पर किसी गंभीर संक्रमण का खतरा देखने को मिलेगा।

विज्ञापन

आगे पढ़ें

नए मामलों में तेजी से आ रही गिरावट: केंद्र

विज्ञापन

Related posts