Vaishno Devi Fire News: वैष्‍णो देवी मंदिर परिसर में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक दिख रहींं लपटें – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • वैष्‍णो देवी मंदिर के पास भवन में लगी भीषण आग
  • आग की लपटें दूर दूर तक देखी जा रही हैं
  • शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है
  • अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं

जम्‍मू
कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के परिसर में भीषण आग लगने की सूचना है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग लगी हुई है। आग बुझाने के लिए बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं आई है।

कहा जा रहा है कि यह आग वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।

स्थिति पर काफी हद तक पाया जा चुका है काबू
श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि आग पर करीब 80 परसेंट काबू पाया जा चुका है। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बचाव कार्य जारी है।



आग पर काबू पाने का प्रयास

वैष्‍णो देवी में आग


वैष्‍णो देवी में आग

Related posts