UP Weather Forecast: मौसम होगा मेहरबान, 11 जून से दस्तक देगा मानसून, पढ़ें कहां होगी सबसे पहले बारिश – News18 इंडिया

उत्तर प्रदेश में जल्द मानसून हिट करने वाला है. (सांकेतिक फोटो).

UP Monsoon 2021 Update: मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून को मानसून (Monsoon 2021) उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा. सबसे पहले पूर्वांचल के जिलों में बारिश होगी.

  • Share this:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में मौसम की मेहरबानी बनी हुई है. इस साल वैसी गर्मी तो पड़ी नहीं, ऊपर से गिफ्ट ये कि इस बार मानसून (Monsoon 2021) भी समय से पहले पहुंच रहा है. पिछले साल के मुकाबले एक हफ्ते पहले मानसून यूपी में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 11 जून को मानसून प्रदेश को हिट करेगा. पूर्वांचल के जिलों में 11 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. 12 जून तक तो पूर्वांचल से लेकर मध्य यूपी तक के जिले मानसूनी बारिश (Rain) से सराबोर हो जाएंगे. प्रदेश को ये गिफ्ट पिछले साल के मुकाबले 1 हफ्ता पहले ही मिलने जा रहा है.

लखनऊ स्थित मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि वैसे तो हर साल 20 जून के आसपास मानसून दस्तक देता है. लेकिन, इस बार बदले हालात में इसका आगमन पहले हो रहा है.

11 जून से इन इलाकों में हो सकती है बारिश

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. 11 जून से बंगाल, बिहार, झारखण्ड और पूर्वी यूपी में इसका असर दिखने लगेगा. पूर्वी यूपी में इसका असर सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी या यूं कहें कि बिहार की सीमा से लगे जिलों में देखने को मिलने लगेगा. अगले दिन तक यानि 12 जून तक लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में भी इसका असर दिखने लगेगा. मानसूनी बारिश की फूहारों से शहर सराबोर होंगे.समय बीतने के साथ मानसूनी बारिश का सिलसिला पश्चिमी यूपी में भी शुरू हो जाएगा. यानि 12 और 13 जून को पूरे प्रदेश में मानसूनी बारिश की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाला ये सिस्टम जब तक कमजोर पड़ेगा तब तक हिन्द महासागर से चली मानसूनी हवाएं प्रदेश की सीमा में दाखिल हो जाएंगी यानि मानसून जून के महीने में अच्छा सुकून देने वाला है. ये जरूर है कि बारिश और बादलों की आवाजाही के बीच किसी-किसी दिन भीषण उमस का भी सामना करना पड़ेगा.

Related posts