Coronavirus India: 63 दिन बाद मिले एक लाख से कम नए मरीज, बीते 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

10:49 AM, 08-Jun-2021

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1.19 करोड़ खुराकें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अभी तक सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 24 करोड़ से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराई गई हैं। वहीं मौजूदा समय में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1.19 करोड़ खुराकें उपलब्ध हैं।

10:39 AM, 08-Jun-2021

अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में भीड़, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

कोरोना कर्फ्यू हटाए जाने के बाद अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। प्रदेश में चार जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है।

10:29 AM, 08-Jun-2021

गोरखपुर: सब्जी मंडियों में सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते दिखे लोग

गोरखपुर की सब्जी मंडियों में लोग सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते और बिना मास्क के दिखे। एक व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन ने थोड़ी छूट दी तो लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया। उसे थोड़ा सख्त होना चाहिए। लोगों को भी सोचना चाहिए कि यहां कर्फ्यू क्यों नहीं हटाया गया।

10:18 AM, 08-Jun-2021

मणिपुर में लोगों को लग रही कोरोना वैक्सीन

मणिपुर में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। थौबल जिले के नोंगपोक सेकमाई क्षेत्र में अबतक 90 फीसदी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

10:04 AM, 08-Jun-2021

अखिलेश यादव लगवाएंगे कोरोना का टीका

जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

09:49 AM, 08-Jun-2021

काशी विश्वनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला

अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। दर्शन करके आए एक श्रद्धालु ने बताया, “व्यवस्था बहुत अच्छी है। मंदिर नियम के साथ खुला है, दो गज की दूरी बनाई गई है।

09:31 AM, 08-Jun-2021

63 दिनों बाद सबसे कम मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4.62 फीसदी है।

09:19 AM, 08-Jun-2021

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,498 मामले हुए दर्ज

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख से कम आया है। बीते 24 घंटे में 86,498 मामले सामने आए और 2123 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है।

09:04 AM, 08-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

08:36 AM, 08-Jun-2021

जम्मू-कश्मीर: वैक्सीन लगाने के लिए कई किमी पैदल जाते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जा रही है। कोटरंका के तहसीलदार ने कहा, ”स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बारिश में भी 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं। उनका काम शब्दों में बताना मुश्किल है।”

08:21 AM, 08-Jun-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 317 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 317 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,996 है जिसमें 3,388 सक्रिय मामले, 10,553 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 55 मौतें शामिल हैं।

 

08:09 AM, 08-Jun-2021

Coronavirus India: 63 दिन बाद मिले एक लाख से कम नए मरीज, बीते 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब एक लाख के करीब आ गए हैं। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के एक लाख छह सौ मामले दर्ज किए गए। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 61 दिनों में पहले बार कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी। वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अब देश के कुछ राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि जानकारों की माने तो अभी भी देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।

Related posts