Coronavirus Live: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली के आईटीओ पर लगा जाम, गाड़ी-बसों की लंबी लाइन – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

12:06 PM, 07-Jun-2021

लखनऊ में आज से महिला स्पेशन वैक्सीनेशन बूथ खुले

उत्तर प्रदेश में आज से महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ शुरू हो गए हैं। लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ में दो केंद्रों पर पिंक बूथ शुरू हो गए हैं। तस्वीरें लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय की हैं।

11:56 AM, 07-Jun-2021

महाराष्ट्र में अनलॉक शुरू होने के बाद औरंगाबाद में खुलीं दुकानें

महाराष्ट्र में अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद औरंगाबाद में दुकानें खुलीं।

11:33 AM, 07-Jun-2021

उत्तराखंड: ब्लैक फंगस के 299 मामले, 47 मौतें

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में कल ब्लैक फंगस के 20 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 299 हो गई है, जिसमें 47 मौतें और 18 रिकवरी हैं।

11:26 AM, 07-Jun-2021

महाराष्ट्र में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

महाराष्ट्र राज्य में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिम और सैलून खुल गए हैं। तस्वीरें पुणे की हैं।

11:14 AM, 07-Jun-2021

दिल्ली: अनलॉक के शुरू होते ही आईटीओ पर लगा ट्रैफिक जाम

राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आईटीओ पर ट्रैफिक जाम लगा।

11:05 AM, 07-Jun-2021

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हटा कोरोना कर्फ्यू

कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद आगरा में आज दुकानें खुलीं। लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है।

10:56 AM, 07-Jun-2021

मुंबई: दोबारा शुरू हुईं बस सेवा

मुंबई में आज से आम जनता के लिए बस सेवा फिर से शुरू हुईं।

10:53 AM, 07-Jun-2021

नोएडा में चलनी शुरू हुई मेट्रो

नोएडा में आज से 50 फीसदी यात्रियों के साथ मेट्रो फिर से चलनी शुरू हुईं। एक यात्री ने बताया, “मेट्रो के शुरू होने से ड्यूटी करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी क्योंकि टैक्सी में 300 रुपये लगते हैं और मेट्रो में सिर्फ 40 रुपये।

10:23 AM, 07-Jun-2021

पिछले 61 दिनों में सबसे कम मामले दर्ज- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 6.34% है।

09:56 AM, 07-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 13,90,916 लोगों को लगी वैक्सीन

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 हुआ।

09:23 AM, 07-Jun-2021

बीते 24 घंटे में एक लाख छह सौ मामले हुए दर्ज, 2427 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई। 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है। 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है।

09:12 AM, 07-Jun-2021

बीते 24 घंटे में 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी किभारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,63,34,111 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

08:52 AM, 07-Jun-2021

कोवैक्सीन से ज्यादा एंटीबॉडी बनाती हैं कोविशील्ड

फंगस और टीके को लेकर देश में पहली बार दो अलग-अलग अध्ययन सामने आए हैं। इनमें से 12 राज्यों के 19 अस्पतालों में हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि जहां कोविशील्ड टीका लेने वालों में कोवाक्सिन लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला। 

08:29 AM, 07-Jun-2021

दिल्ली में मेट्रो चलनी शुरू, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की तस्वीर

राजधानी में आज से 50% बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है। तस्वीरें अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की हैं।

 

08:20 AM, 07-Jun-2021

दिल्ली में ऑड-ईवन के आधार पर बाजार खुलेंगे

दिल्ली में आज से ऑड-ईवन के हिसाब से सुबह 10 बजे से बाज़ार खुल जाएंगे। तस्वीरें करोल बाग की हैं।

 

Related posts