COVID-19 in India: 24 घंटे में 1.32 लाख लोग कोविड पॉजिटिव, 2 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक – News18 हिंदी

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) का कोहराम अब थमता दिखाई पड़ रहा है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 32 हजार 364 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2713 मरीजों ने कोरोना के चलते अपना दम तोड़ दिया है. वहीं, बीते दिन 2 लाख 7 हजार 71 मरीज ठीक भी हो गए.

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 85 लाख 75 हजार 350 हो गई है. इनमें से 2 करोड़ 65 लाख 97 हजार 655 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 3 लाख 40 हजार 702 लोगों की जान जा चुकी है.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

फिलहाल देश में 16 लाख 35 हजार 993 एक्टिव केस हैं. देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हो लेकिन पांच राज्‍यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या अभी भी एक लाख से ज्‍यादा है. कर्नाटक में अभी भी 2.93 लाख एक्टिव केस हैं, जबकि तमिलनाडु 2.88 लाख, महाराष्ट्र में 2.04 लाख, केरल में 1.92 लाख और आंध्र प्रदेश 1.43 लाख एक्टिव केस हैं.अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन?

3 जून तक देशभर में 22 करोड़ 41 लाख 9 हजार 448 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 28 लाख 75 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक कुल 35 करोड़ 74 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 20.75 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 6 फीसदी से ज्यादा है.

देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने मरीज और अब तक कितने मरीजों की गई जान.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 15,229 नए मामले सामने आए हैं और 307 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,91,413 और मृतकों की संख्या बढ़कर 97,394 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में अस्पतालों से 25,617 मरीजों को छुट्टी मिली है और कुल संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,86,206 हो गई. राज्य में अब 2,04,974 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में संक्रमण से 307 लोगों की मौत में से पिछले 48 घंटे में 288 लोगों की मौत हुई है, जबकि बाक़ी संख्या पिछले सप्ताह की है.

image

इसे भी पढ़ें :- प्राइवेट हॉस्पिटल को आवंटित हुए 25 फीसदी वैक्सीन, लेकिन अब तक मिले महज 7.5%: रिपोर्ट

मुंबई में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की हुई मौत

मुंबई में 985 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,026 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 14,907 हो गई है. वहीं नासिक संभाग में 1,996 नए मामले सामने आए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है. पुणे संभाग में 3,885 नए मामले सामने आए हैं और 45 लोगों की मौत हुई.

इसे भी पढ़ें :- कमजोर पड़ी है पर खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, जून के अंत तक राहत के आसार

गुजरात में कोरोना के ,207 नए केस आए सामने

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,207 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8,13,270 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 17 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या 9,890 तक पहुंच गई. दिन में 3,018 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7,78,976 हो गई. गुजरात में अब 24,404 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 429 वेंटिलेटर पर हैं.

कोरोना एक्टिव केस में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Related posts