CBSE 12th Exams: परीक्षाएं कैंसल होने पर आई मीम्स की बाढ़, यूजर ने लिखा- फेयरवेल तो कराओ, नेहा को साड़ी में देखना था – Hindustan

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्रों को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए परीक्षाओं को ही रद्द कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को इसे लेकर मीटिंग की थी, जिसके बाद परीक्षाओं को कैंसल करने का फैसला लिया गया। कोरोना की दूसरी लहर के फैलने के चलते यह फैसला लिया गया है। लेकिन इंटरनेट पर यूजर्स इसे लेकर मजे ले रहे हैं और मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि उनके पापा का कहना था कि साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी चाहिए थी, यूं ही पास हो जाता। यही नहीं इस सिलसिले में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सर फेयरवेल तो करा दो…वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था।’

यही नहीं कई यूजर तो लगान से लेकर ‘फिर हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों के मीम्स शेयर कर परीक्षाएं कैंसल होने का जश्न मना रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने मीम्स शेयर किया है, जिसमें नीट-जेईई के छात्र 12वीं के स्टूडेंट्स को जश्न मनाते देख रहे हैं। इसके अलावा एक मीम में स्टूडेंट्स पर तंज कसते हुए कहा गया है कि जो छात्र 24 घंटे ट्विटर पर ‘कैंसल एग्जाम’ ट्रेंड करा रहे थे, वो अब कह रहे हैं- ‘अब अपुन को नया टास्क मांगता है।’ वहीं एक यूजर ने संभावित टॉपर्स का दर्द शेयर करते हुए लिखा, ‘एकदम से वक्त बदल दिया। जज्बात बदल दिए और जिंदगी बदल दी।’

इसी तरह एक मीम शेयर किया गया, जिसमें फिल्‍म ‘हेराफेरी’ की एक तस्वीर साझा कर उस पर यूजर ने लिखा, ‘बाबू भैया हम बच गए’। वहीं, फिल्‍म ‘लगान’ की तस्वीर साझा कर लिखा गया, ‘हम जीत गए’। इतना ही नहीं एक तस्वीर में तो बैकबेंचर्स टॉपर्स को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और उस पर लिखा ‘तकलीफ हो रही होगी आपको’।

यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी की भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘बैठे क्या हो नाचो।’ बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मीटिंग के बाद कहा था कि हम परीक्षाओं के लिए देश के युवाओं को रिस्क में नहीं डाल सकते। इसलिए परीक्षाओं को कैंसल करने का फैसला लिया गया है।

संबंधित खबरें

Related posts