आप बिन रजिस्ट्रेशन टीका देने से कैसे मना कर सकते हैं?- सरकार से SC – Quint Hindi

वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन पर कोर्ट ने उठाए सवाल

कोर्ट ने न सिर्फ वैक्सीन की कीमत पर दोहरी नीति पर सरकार से सवाल किए, बल्कि उसने सरकार से पूछा आप वैक्सीन के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन की शर्त रख रहे हैं लेकिन गांव के लोग कैसे रजिस्ट्रेशन कराएंगे.

इस पर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि हर गांव में एक कंप्यूटर है, जो इंटरनेट से जुड़ा है. गांव के लोग वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. कोर्ट ने कहा कि गांवों में हर व्यक्ति को सामुदायिक सेवा केंद्र में जाकर रिजस्टर कराना है, क्या ये व्यवहारिक भी है? कोर्ट ने कहा कि आप ये नहीं कर सकते कि रजिस्ट्रेशन नहीं कराएंगे तो वैक्सीन नहीं मिलेगी.

Related posts