आज से अनलॉक की राह पर बढ़ेगी दिल्ली : जानें किसे मिलेगा फायदा और किन पर रहेगी पाबंदी – अमर उजाला – Amar Ujala

किसे और किसकों मिलेगा अनलॉक का फायदा
. कोरियर सेवा शुरू हो जाएगी।
. प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन को काम करने की अनुमति रहेगी।
. पढ़ाई से जुड़े स्टेशनरी व किताबों की दुकानें खुली रहेंगी।
. बीमार लोगों को अस्पताल जाने की छूट मिलेगी।
. ऑटो व टैक्सी समेत अन्य सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं चलती रहेगी।
. यात्रा करने वालों को ई-पास की आवश्यकता होगी।
. कामकाजी लोगों को आईडी कार्ड दिखाना पड़ेगा।
. उद्योग के लिए माल की ढुलाई करने वाले वाहन सड़क पर चलेंगे।
. मीडियाकर्मियों को आई-कार्ड दिखाने पर छूट रहेगी।
. अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, बिजली, पानी, सफाईकर्मी को छूट रहेगी।
. रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, दिल्ली एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट मिलेगी।

इन पर रहेगी पाबंदी
. दिल्ली के सभी छोटे-बड़े बाजारों पर ताला लगा रहेगा।
. जगह-जगह लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे।
. बिना जरूरत के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लागू रहेगी।
. मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क बंद रहेगा।
. रेस्तरां में बैठकर खाने की सुविधा नहीं होगी। खाना पैक कराने की अनुमति होगी
. मेडिकल व अन्य जरूरती क्षेत्र को छोड़ सेवा क्षेत्र से जुड़े होटल व अन्य पर पाबंदी।

Related posts