अलीगढ़ जहरीली शराब कांड : 50 हजारी शराब तस्कर विपिन यादव गिरफ्तार, अब तक 70 लोगों की मौत – अमर उजाला – Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 30 May 2021 11:37 PM IST

सार

तीन दिन में मृतकों की संख्या आंकड़ा 70 पहुंच गया है। वहीं, अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव को हिरासत में ले लिया है।

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब ने लगातार तीसरे दिन रविवार को भी कहर बरपाया है। शराब पीने से टप्पल के बीमार लोगों की मौत का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार शाम तक पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शवों की संख्या 70 तक पहुंच गई। इस तरह जिले में रविवार को 12 मौत हुई हैं। 

विज्ञापन

वहीं जिला प्रशासन द्वारा अभी तक मौत के इस तांडव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बल्कि प्रशासन लगातार आंकड़े छिपाने में जुटा है। जिलाधिकारी ने मौतों को लेकर आधिकारिक पुष्टि करने के बजाय कहा है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्टों के अध्ययन के बाद ही यह तस्वीर साफ की जा सकेगी जहरीली शराब से जिले में कितनी मौत हुई हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। हां, भाजपा के ही एमएलसी स्नातक मानवेंद्र सिंह ने रविवार दोपहर पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर 65 मौतें अब तक हो जाने की बात स्वीकारी।

सीएमओ ने की सिर्फ 28 मौतों की पुष्टि की

जितने भी शवों के पोस्टमार्टम शराब कांड से जोड़कर हो रहे हैं, उनकी सभी की रिपोर्ट संकलित की जा रही हैं। तीन दिन में अब तक 28 मौतें शराब के सेवन से होना स्पष्ट हुआ है। बाकी की रिपोर्ट पर संदेह है। हो सकता है कि अन्य मौत भी शराब के सेवन से हुई हों। मगर उनके विषय में आगरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कहा जा सकेगा कि मौत किस वजह से हुई है। वह रिपोर्ट कंपाइल कर जिलाधिकारी को दी जाएगी। 

उधर, पुलिस द्वारा शराब तस्कर गिरोह के फरार 50 हजार के इनामी सरगनाओं में शामिल ओमवीर उर्फ विपिन यादव निवासी मैनपुरी को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है, जिससे गोपनीय स्थान पर पूछताछ चल रही थी। 

विपिन यादव पर ही शराब लाकर स्थानीय सरगनाओं को देने का आरोप है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने जिले के अकराबाद क्षेत्र के गांव अधौन में खुद के द्वारा शराब फैक्टरी संचालित किए जाने की बात स्वीकारी है। इस पर पुलिस की एक टीम देर रात अधौन में छापेमारी की तैयारी में जुटी थी। 

विज्ञापन

आगे पढ़ें

विज्ञापन

Related posts