Aligarh Hooch Tragedy: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 28 की मौत, 6 अरेस्ट, कई ने गंवाई आंखों की रोशनी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में अब तक 28 की मौत
  • जिला आबकारी अधिकारी समेत 5 को किया गया सस्पेंड
  • डीएम ने एडीएम प्रशासन को सौंपी मामले की मैजिस्ट्रेट जांच
  • सीएम योगी ने आरोपियों पर एनएसए लगाने का दिया आदेश

अलीगढ़/लखनऊ
उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। एक साल के अंदर छठी बार प्रदेश में जहरीली शराब ने लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं। इस बार शिकार बना है अलीगढ़। यहां के चार थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद अब 28 पहुंच गई है। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई है। डीएम ने घटना की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। वहीं जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच को सस्पेंड किया गया है।

प्रशासन ने 22 मौतों की पुष्टि की
तीन अलग-अलग इलाकों में सरकारी ठेकों से देसी शराब खरीदी गई थी। अलीगढ़ के एसएसपी ने अब तक 22 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत अभी भी लगातार नाजुक बनी हुई है। करसुआ,अंडला, हैवतपुर,फतेहपुर,सुजापुर,छेरत गांव के साथ अब रायट गांव के पांच लागों की मौत हो गई है। वहीं शराब पीने से गंभीर हालत में 15 लोग जेएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इससे पहले अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विधान जयसवाल ने बताया कि थाना लोधा, खैर और जवां के कुछ गांवों में शराब के सेवन से 18 व्यक्तियों (सरकारी आंकड़ा) की मृत्यु हुई है। 12 लोगों की हालत नाजुक है और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के निवासी मृतकों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 5-5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने की कार्रवाई शासन-प्रशासन स्तर से की जा रही है।

अलीगढ़ शराब कांड: अब तक 13 लोगों की मौत, ठेके के मालिक सहित 4 लोग अरेस्ट, पुलिस कर रही पूछताछ
कई ने इलाज के दौरान गंवाई आंख की रोशनी
अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। वहीं जिन लोगों का इलाज चल रहा है, उनमें से कई ने अपनी आंखों की रोशनी गंवा दी है। जिला प्रशासन को गांव करसुआ और खैर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंडला, नंदपुर पला, राइट, हेतपुर में जहरीली शराब के पीने से कई लोगों की मौत की सूचना पर मिली थी। प्रशासन ने बीमार लोगों को ऐंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।

उधर, घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के सामने विरोध जताया। इसी दौरान पता चला कि गांव के बाहर आईओसी बॉटलिंग प्लांट पर आए कंटेनरों के दो ड्राइवर लापता हैं। बाद में दोनों अपने कंटेनरों में बेहोश पड़े मिले। उन दोनों को भी तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया।

जिला आबकारी अधिकारी समेत 5 सस्पेंड
घटना के बाद अपर मुख्य सचिव (आबकारी) संजय एस भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, चंद्रप्रकाश यादव, प्रधान आबकारी आरक्षी अशोक कुमार और आरक्षी रामराज राना को निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।

डीएम चंद्रभूषण सिंह ने मामले में एडीएम प्रशासन को मैजिस्ट्रेटी जांच सौंप दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपियों पर एनएसए लगाने का आदेश देते हुए मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।

image

अलीगढ़ शराब कांड: आबकारी अधिकारी समेत 4 ऑफिसर सस्पेंड, आरोपियों पर 50 हजार का इनाम घोषित
प्रशासन ने 3 दुकानें की सीज
जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वाले छह लोगों का परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। इसकी जानकारी पाते ही एडीजी जोन, डीआईजी, डीएम, एसएसपी और आबकारी अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब करसुआ और अंडला के देसी शराब के ठेकों से खरीदी गई थी। देसी शराब की सभी दुकानों को बंद करने के साथ पांच शराब की दुकानों को सीज कर दिया है। वहीं, पीड़ितों के कब्जे से मिली शराब को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस टीमों ने धरपकड़ करते हुए एक शराब माफिया सहित तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इस सिलसिले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

एनबीटी नजरिया
प्रदेश में जहरीली शराब लगातार लोगों की जान ले रही है, लेकिन जिम्मेदार इस धंधे पर लगाम लगाने में नाकाम हैं। कोई घटना होने पर अधिकारी निलंबन कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर अवैध शराब का खेल शुरू हो जाता है। जरूरत है कि पूरे प्रदेश में शराब माफिया का नेक्सस तोड़कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस खूनी धंधे पर लगाम लग सके।

ALIGARH HOOCH


अस्पताल में भर्ती कई की हालत नाजुक

Related posts