4 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज गायब? उत्पादन और टीकाकरण के आंकड़ों में काफी अंतर – प्रभात खबर

केंद्र ने वैक्सीन को लेकर हाई कोर्ट में दो अलग-अलग हलफनामे दाखिल किये थे. इनमें से एक में 24 मई को कहा गया था कि भारत बायोटेक एक महीने में कोवैक्सीन के 2 करोड़ डोज तैयार कर रहा है. 5 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने से पहले ही एला ने कहा था कि कंपनी ने वैक्सीन के 2 करोड़ डोजका स्टॉक कर लिया है. अगर जनवरी, फरवरी और मार्च में उत्पादन कम भी हुआ होगा तो अब तक 8 करोड़ डोज का उत्पादन होना चाहिए.

Related posts