संबित पात्रा टूलकिट केस: ट्विटर ऑफिस पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम – Quint Hindi

केंद्र सरकार ने भी जताई थी आपत्ति

कथित कांग्रेस टूलकिट विवाद को लेकर बीजेपी नेताओं के ट्वीट को मैन्युप्लेटेड टैग देने पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जाहिर की थी. आईटी मंत्रालय ने ट्विटर की ग्लोबल टीम से इसे लेकर आपत्ति जताई थी. सरकार ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए कहा था कि मामले की जांच अभी बाकी है. हालांकि ट्विटर ने बीजेपी नेताओं के ट्वीट से ये टैग नहीं हटाया.

बीजेपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग

वहीं ट्विटर पर बीजेपी नेताओं की ओर से कथित टूलकिट के बहाने फर्जी लेटर वायरल करने के आरोप को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज कराई थी.

इसके बाद कांग्रेस ने ट्विटर को लेटर लिखकर बीजेपी नेताओं के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने की मांग की थी. कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष रोहन गुप्ता ने ट्विटर को लिखे लेटर में कहा कि बीजेपी नेताओं ने फर्जी डॉक्यूमेंट को गलत तरीके से फैलाया है और जांच में इसका पर्दाफाश हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Related posts