ब्लैक,व्हाइट के बाद अब घातक येलो फंगस का खतरा, पूरा ब्योरा – Quint Hindi

कोरोना संकट की दूसरी लहर का हाहाकार थमना शुरू हुआ ही था कि देशभर में ब्लैक फंगस और फिर व्हाइट फंगस का नया प्रकोफ फैलने लगा. लेकिन अब खबर है कि ब्लैक और व्हाइट के बाद अब येलो फंगस रोग के केस मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक येलो फंगस का पहला मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला है. डॉक्टर्स का कहना है कि येलो फंगस के मामले ब्लैक और व्हाइट फंगस से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं. ENT स्पेशलिस्ट डॉ बीपी त्यागी कहते हैं कि उन्होंने पहली बार येलो फंगस का केस देखा है. अब तक किसी भी जर्नल में इसका जिक्र नहीं है.

Related posts