सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार – अमर उजाला – Amar Ujala

सार

सागर हत्याकांड के बाद फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। सुशील के अलावा उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

ख़बर सुनें

विस्तार

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी अजय की गिरफ्तारी की पुष्टि की। 

विज्ञापन

दिल्ली पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय सागर राणा की हत्या के मामले में दोनों उक्त आरोपियों को रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर शिवकुमार के निर्देशन में स्पेशल सेल की टीम ने दो वांछित लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पहलवान सुशील कुमार के साथ ही अजय उर्फ सुनील भी शामिल हैं। दोनों पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।

 

इससे पहले, रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहना था कि पहलवान सुशील कुमार को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस की एक टीम पंजाब में मौजूद है। उसकी तलाश की जा रही है।

वहीं सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के अलावा यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और अब पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी की। दिल्ली में कई ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा लेकिन सुशील का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस को सबसे पहले सुशील के उत्तराखंड जाने की जानकारी मिली थी। उसके बाद से पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच राज्यों में दबिश दे रही थी। 

यह भी पढ़ें: बेरहम: सागर को सुशील पहलवान ने जानवरों की तरह पीटा था, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच

यह भी पढ़ें: सागर हत्याकांड: क्या उत्तराखंड भाग गया सुशील पहलवान? मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी से खुलासा

विज्ञापन

आगे पढ़ें

विज्ञापन

Related posts