Cyclone Yaas 2021 : ‘ताऊ ते’ के बाद अब चक्रवात ‘यास’ का खतरा! इन राज्यों में अलर्ट, जानें मॉनसून पर क्या होगा असर – प्रभात खबर

मोहपात्रा ने कहा कि हालांकि अबतक मौसम विभाग ने चक्रवात के संभावित, मार्ग, इसकी गति, तट से टकराने का स्थान आदि के बारे में जानकारी नहीं दी है, फिर भी सरकार सचेत है और तैयारियां शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 22 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और 26 मई को ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से टकरा सकता है.

Related posts