Coronavirus India Live: हवा से भी फैल सकता है ब्लैक फंगस, एम्स के डॉक्टर बोले- चिंता की कोई बात नहीं – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sat, 22 May 2021 02:02 PM IST

ब्लैक फंगस (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला

खास बातें


देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 2.57 लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि 4194 मरीजों की जान गई। डॉक्टर के एक शोध में खुलासा किया गया है कि ब्लैक फंगस का सबसे ज्यादा खतरा पुरुषो और मधुमेह के रोगियों में पाया गया है। उत्तराखंड में दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। मध्यप्रदेश में एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू होगा। एम्स के डॉक्टर ने बताया कि हवा के जरिए भी ब्लैक फंगस फैल सकता है। दिल्ली में 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन बंद कर दिया गया है। कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए…

विज्ञापन

लाइव अपडेट

विज्ञापन

01:56 PM, 22-May-2021

टाटानगर से बंगलूरू पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, महिला क्रू संभाला मोर्चा

टाटानगर से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बंगलूरू पहुंची। इस ट्रेन का पूरा क्रू महिलाएं थीं। इस ट्रेन के जरिए 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई।

01:42 PM, 22-May-2021

इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी लखनऊ बेंच में जजों को लग रही वैक्सीन- यूपी सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच के जजों और स्टाफ को टीकाकरण लगाया जा रहा है। इसके अलावा नोएडा और लखनऊ में पत्रकारों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

01:24 PM, 22-May-2021

दिल्ली में आज से 18+ लोगों के लिए टीकाकरण बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि आज से 18+ लोगों के लिए टीकाकरण को बंद कर दिया गया है। इस वर्ग के लिए आवंटित की गई वैक्सीन खत्म हो चुकी हैं। इसी वजह से वैक्सीनेशन केंद्र भी बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केंद्र से ज्यादा वैक्सीन की अपील की थी।

01:10 PM, 22-May-2021

हिमाचल कोविड केयर मोबाइल एप लॉन्च, होम आइसोलेशन मरीजों की होगी मदद

आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में कोविड मरीजों के लिए हिमाचल कोविड केयर मोबाइल एप लॉन्च कर दी है। यह एप होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए बनाई गई है।

12:49 PM, 22-May-2021

भारत पहुंची स्पूतनिक-वी की डेढ़ लाख खुराकें

रूस में भारतीय राजदूत ने जानकारी दी कि अभी तक रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की 1,50,000 खुराकें भारत पहुंच चुकी हैं और ऐसी उम्मीद है कि मई के अंत तक 30 लाख खुराकें भारत पहुंच जाएंगी। वहीं जून तक ये आंकड़ा 50 लाख हो सकता है और अगस्त में भारत में स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

12:36 PM, 22-May-2021

हवा के जरिए फैल सकता है ब्लैक फंगस- एम्स डॉक्टर

ब्लैक फंगस को लेकर एम्स के डॉक्टर ने बड़ी बात कही है। एम्स के डॉक्टर और प्रोफेसर डॉ. निखिल टंडन ने कहा कि ब्लैक फंगस हवा के जरिए भी फैल सकता है लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, जब तक आपका शरीर इसके खिलाफ लड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि म्यूकर फेफड़ों तक भी फैल सकता है लेकिन इसकी संभावनाएं बहुत कम हैं। 

12:29 PM, 22-May-2021

महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

महाराष्ट्र के सोलापुर में ओडिशा से 93.38 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के आठ टैंकर पहुंचे।

12:10 PM, 22-May-2021

टूलकिट मामले पर कमलनाथ और नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने

मध्यप्रदेश की राजनीति में टूलकिट मामला तूल पर है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि पहले इसे चीनी वायरस कहा गया, अब भारतीय वायरस कहा जा रहा है। हमारे वैज्ञानिक इसे भारतीय वायरस कह रहे हैं लेकिन सिर्फ भाजपा के सलाहकार नहीं मान रहे हैं। कमलनाथ का पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल ने इसे भारतीय वैरिएंट कहा था, अब कमलनाथ ऐसा बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये निश्चित है कि कमलनाथ का टूलकिट से कोई ना कोई संबंध है।

12:01 PM, 22-May-2021

एक जून से धीरे-धीरे अनलॉक करेंगे- शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं। हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है।

11:53 AM, 22-May-2021

उत्तराखंड में दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गईं

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी। महज 20 दिनों में कुल मौतों के 51 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं। 

11:34 AM, 22-May-2021

राज्यों को ब्लैक फंगस की दवा की 23,680 वायल दी गई- सदानंद गौड़ा

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस की दवा की 23,680 वायल दी गई हैं। दवा का ये आवंटन राज्यों के कुल मरीजों की संख्या पर आधार पर किया गया है। बता दें कि सभी राज्यों में ब्लैक फंगस के कुल मामले 8848 हैं।

11:19 AM, 22-May-2021

लद्दाख: 24 घंटे में सामने आए 121 नए मामले

लद्दाख में बीते 24 घंटे में 121 नए मामले सामने आए, जबकि 110 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे। इस दौरान एक मरीज की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई।

11:07 AM, 22-May-2021

दूसरी लहर के दौरान 420 डॉक्टर ने गंवाई जान- आईएमए

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 420 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें 100 डॉक्टर दिल्ली के शामिल हैं।

10:57 AM, 22-May-2021

लेह में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी

लेह में कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाकर सात जून तक कर दी है। अब 24 मई सुबह सात बजे से सात जून तक लेह में कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा।

10:46 AM, 22-May-2021

उत्तराखंड: ब्लैक फंगस की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जारी की नई एसओपी

उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस की दवाई की कालाबाजारी को रोकने के लिए नई एसओपी जारी की हैं। यह दवा केवल राज्य सरकार की संस्थाओं पर ही उपलब्ध होंगी।

Related posts