Coronavirus India Live: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2260 नए मामले, 182 लोगों की मौत – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

03:51 PM, 22-May-2021

भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक जून तक बढ़ी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को जिला प्रशासन ने एक जून तक बढ़ा दिया है।

03:35 PM, 22-May-2021

अंतिम संस्कार हमारे परंपराओं के अनुसार हो : पारसी संगठन

गुजरात उच्च न्यायालय ने पारसी पंचायत संगठन की याचिका पर केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही सूरत के स्थानीय अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। संगठन ने याचिका दायर कर कोरोना से मरने वाले समुदाय के सदस्यों का अंतिम संस्कार पारसी धर्म की परंपराओं के मुताबिक करने का निर्देश देने का आग्रह किया है। न्यायमूर्ति निर्जर देसाई की अदालत ने शुक्रवार को प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर 27 मई तक जवाब देने के लिए कहा है। सूरत पारसी पंचायत बोर्ड ने अपनी याचिका में कोविड-19 से मरने वाले समुदाय के सदस्यों का अंतिम संस्कार ‘दोखमेनाशिनी’ परंपरा के मुताबिक करने के मौलिक अधिकार का संरक्षण करने की मांग की है।

03:29 PM, 22-May-2021

तमिलनाडु में एक सप्ताह के लिए बढ़ा लॉकडाउन

तमिलनाडु में लागू लॉकडाउन को बिना किसी ढील के 24 मई से एक सप्ताह की अवधि के लिए और बढ़ा दिया गया है। इस दौरान फार्मेसी, पशु चिकित्सा फार्मेसी, दूध की आपूर्ति, पेयजल और दैनिक समाचार पत्र वितरण जैसी गतिविधियों की अनुमति रहेगी।

03:14 PM, 22-May-2021

दिल्ली में कोरोना के 2260 नए मामले

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,260 नए मामले सामने आए हैं और 182 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 6,453 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

ओडिशा में बीते 24 घंटे में 11108 नए मामले 

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,108 नए मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब कुल 1,09,639 सक्रिय मामले हैं।

03:09 PM, 22-May-2021

भारत और दिल्ली के लोगों के साथ खड़ा है अमेरिका : डेनियल बी स्मिथ

भारत में अमेरिकी राजदूत डेनियल बी स्मिथ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर खुशी हुई। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका दिल्ली और भारत के लोगों के साथ खड़ा है। 

 

03:04 PM, 22-May-2021

दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी।

02:45 PM, 22-May-2021

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कमलनाथ की टिप्पणी पर किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कमलनाथ के भारतीय वैरिएंट वाली टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि ये भारत का अपमान है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के अलावा दूसरे कांग्रेस नेता भी ऐसे बयान दे रहे हैं। 

 

01:56 PM, 22-May-2021

टाटानगर से बंगलूरू पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, महिला क्रू संभाला मोर्चा

टाटानगर से एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस बंगलूरू पहुंची। इस ट्रेन का पूरा क्रू महिलाएं थीं। इस ट्रेन के जरिए 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई की गई।

 

01:42 PM, 22-May-2021

इलाहाबाद हाईकोर्ट और उसकी लखनऊ बेंच में जजों को लग रही वैक्सीन- यूपी सीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच के जजों और स्टाफ को टीकाकरण लगाया जा रहा है। इसके अलावा नोएडा और लखनऊ में पत्रकारों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

 

01:24 PM, 22-May-2021

दिल्ली में आज से 18+ लोगों के लिए टीकाकरण बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि आज से 18+ लोगों के लिए टीकाकरण को बंद कर दिया गया है। इस वर्ग के लिए आवंटित की गई वैक्सीन खत्म हो चुकी हैं। इसी वजह से वैक्सीनेशन केंद्र भी बंद कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि केंद्र से ज्यादा वैक्सीन की अपील की थी।

 

01:10 PM, 22-May-2021

हिमाचल कोविड केयर मोबाइल एप लॉन्च, होम आइसोलेशन मरीजों की होगी मदद

आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में कोविड मरीजों के लिए हिमाचल कोविड केयर मोबाइल एप लॉन्च कर दी है। यह एप होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए बनाई गई है।

 

12:49 PM, 22-May-2021

भारत पहुंची स्पूतनिक-वी की डेढ़ लाख खुराकें

रूस में भारतीय राजदूत ने जानकारी दी कि अभी तक रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की 1,50,000 खुराकें भारत पहुंच चुकी हैं और ऐसी उम्मीद है कि मई के अंत तक 30 लाख खुराकें भारत पहुंच जाएंगी। वहीं जून तक ये आंकड़ा 50 लाख हो सकता है और अगस्त में भारत में स्पूतनिक-वी का उत्पादन शुरू हो जाएगा।

 

12:36 PM, 22-May-2021

हवा के जरिए फैल सकता है ब्लैक फंगस- एम्स डॉक्टर

ब्लैक फंगस को लेकर एम्स के डॉक्टर ने बड़ी बात कही है। एम्स के डॉक्टर और प्रोफेसर डॉ. निखिल टंडन ने कहा कि ब्लैक फंगस हवा के जरिए भी फैल सकता है लेकिन डरने की कोई बात नहीं है, जब तक आपका शरीर इसके खिलाफ लड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि म्यूकर फेफड़ों तक भी फैल सकता है लेकिन इसकी संभावनाएं बहुत कम हैं। 

 

12:29 PM, 22-May-2021

महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

महाराष्ट्र के सोलापुर में ओडिशा से 93.38 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के आठ टैंकर पहुंचे।

 

12:10 PM, 22-May-2021

टूलकिट मामले पर कमलनाथ और नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने

मध्यप्रदेश की राजनीति में टूलकिट मामला तूल पर है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि पहले इसे चीनी वायरस कहा गया, अब भारतीय वायरस कहा जा रहा है। हमारे वैज्ञानिक इसे भारतीय वायरस कह रहे हैं लेकिन सिर्फ भाजपा के सलाहकार नहीं मान रहे हैं। कमलनाथ का पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल ने इसे भारतीय वैरिएंट कहा था, अब कमलनाथ ऐसा बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये निश्चित है कि कमलनाथ का टूलकिट से कोई ना कोई संबंध है।

 

Related posts