India Covid 19 Cases Live: थोड़ी देर में जिलाधिकारियों से बात करेंगे पीएम मोदी, जिलों की स्थिति पर होगी चर्चा – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

11:38 AM, 18-May-2021

केरल: वाहनों की तलाशी कर रही राज्य पुलिस

केरल के चार जिलों में सख्त लॉकडाउन को देखते हुए राज्य की पुलिस ने वाहनों की तलाशी की।

11:28 AM, 18-May-2021

भारतीय नौसेना ने खोला वैक्सीनेशन केंद्र

भारतीय नौसेना ने डाबोलिम में हवाई अड्डे के पास नवल ऑडिटोरियम में एक वैक्सीनेशन केंद्र खोला है। यहां रविवार को छोड़कर हर दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टीका लगाया जाएगा। मौजूदा समय में यहां 45+ लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

11:09 AM, 18-May-2021

टाटानगर से बंगलूरू पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस की चौथी लहर

आज टाटानगर से बंगलूरू के व्हाइटफील्ड में ऑक्सीजन एक्सप्रेस की चौथी ट्रेन पहुंची। इस ट्रेन में 120 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन है। अब तक कर्नाटक को 480 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो चुकी है।

10:38 AM, 18-May-2021

दिल्ली से अपने घर वापस लौट रहे प्रवासी मजदूर

दिल्ली में एक हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ने की वजह से अब मजदूर अपने घर वापस जा रहे हैं। अपने घर लौट रहे एक मजदूर ने कहा कि दिल्ली में फैक्ट्री बंद है और अपने घर पर भी पैसे भेजने हैं, इसलिए हम लोग ही अपने घर वापस जा रहे हैं। 

10:20 AM, 18-May-2021

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 269 डॉक्टरों की हुई मौत- आईएमए

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान अबतक 269 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। बिहार में अबतक सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत हुई है। बिहार में 78 डॉक्टर, उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली में 28 डॉक्टरों की मौत हुई है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के दौरान देश ने अपने 748 डॉक्टरों को खोया था।

09:51 AM, 18-May-2021

मौजूदा समय में कोरोना का हाल

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में:

  • कुल कोरोना केस: 2,52,28,996
  • अब तक कुल मौतें: 2,78,719
  • कुल स्वस्थ हुए मरीज: 2,15,96,512
  • इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 33,53,765
  • टीकाकरण: 18,44,53,149

09:25 AM, 18-May-2021

कोरोना:बीते 24 घंटे में 4329 लोगों की गई जान, 2.63 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

देश में भले ही कोरोना के दैनिक मामलों से राहत मिल रही हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.63 लाख से ज्यादा मामले सामने आए लेकिन पहली बार देश में 4329 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का ये अबतक का रिकॉर्ड आंकड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 4,22,436 मरीज ठीक होकर घर गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक देश में 2,78,719 मरीजों की जान जा चुकी है।

09:08 AM, 18-May-2021

पिछले 24 घंटे में 18,69,223 लोगों का हुआ टेस्ट – आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 18,69,223 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 31,82,92,881 लोगों का टेस्ट हो चुका है।

08:56 AM, 18-May-2021

उपलब्धता बढ़ने पर फाइजर, मॉडर्ना और जेएंडजे की वैक्सीन बाकी देशों को देंगे- जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एलान किया है कि जैसे फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ जाएगी, हम दूसरे देशों को उनकी सप्लाई करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जून महीने के बाद हम 2 करोड़ अतिरिक्त खुराकें दूसरे देशों को भेजेंगे।

08:47 AM, 18-May-2021

डॉ. केके अग्रवाल की कोरोना से मौत

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख एवं पद्मश्री डॉ. केके अग्रवाल (62) का सोमवार रात करीब 11.30 बजे कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। तीन दिन पहले ही तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

08:32 AM, 18-May-2021

मिजोरम: एक दिन में सामने आए 239 मामले

मिजोरम में एक दिन में 239 नए मामले सामने निकलकर आए। जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई। 

08:06 AM, 18-May-2021

जिलाधिकारियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से संवाद करेंगे और कोरोना महामारी के दौरान उनके अनुभव सुनेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिन राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे उनमें से कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी देखी गई है।

07:52 AM, 18-May-2021

Live: थोड़ी देर में जिलाधिकारियों से बात करेंगे पीएम मोदी, जिलों की स्थिति पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हालांकि अब दो दिनों से कोरोना के मामले तीन लाख से कम आ रहे हैं, जिस कारण थोड़ा राहत महसूस की जा रही है। सोमवार देर रात आए मामलों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मामले तीन लाख से कम आए और दैनिक मौतों का आंकड़ा भी चार हजार के स्तर से कम हुआ है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में भी डेढ़ लाख मामलों की गिरावट आई है। हालांकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 30 लाख के पार है। इसके अलावा कई राज्यों ने अभी भी लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को जारी रखा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि मौजूदा समय में देश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 18.17 फीसदी है। 

Related posts