COVID-19 in India: भारत में कोरोना के हालात बेहत चिंताजनक, कई देशों में गहरा सकता है संकट: WHO चीफ – News18 हिंदी

डब्ल्युएचओ भी भारत की लगातार मदद कर रहा है. (फाइल फोटो)

WHO on Coronavirus in India: घेब्रेसस ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘भारत (India) में चिंतित करने वाले हालात बने हुए हैं. यहां कई राज्यों में लगातार चिंतित करने वाले मामले और मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं.’

  • Share this:
जिनेवा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसिएस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारत की कोविड-19 (Covid-19) स्थिति पर चिंता जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने कई अन्य देशों का भी जिक्र किया, जहां हालात खराब होते जा रहे हैं. संगठन प्रमुख ने चेतावनी दी है कि दुनिया के लिए महामारी का दूसरा साल पहले की तुलना में ‘और भी ज्यादा घातक होगा.’ खास बात है कि भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार रोज मिल रहे संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जारी है. घेब्रेसिएस ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘भारत में चिंतित करने वाले हालात बने हुए हैं. यहां कई राज्यों में लगातार परेशान करने वाले मामले और मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं.’ उन्होंने भारत की मदद के लिए आगे आए देशों का भी धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी हितधारकों का धन्यवाद करते हैं, जो भारत की मदद कर रहे हैं.’ इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि डब्ल्युएचओ भी भारत की लगातार मदद कर रहा है. उन्होंने कहा कि डब्ल्युएचओ ने हजारों ऑक्सीन कन्संट्रेटर्स, मोबाइल फील्ड अस्पतालों के लिए टेंट्स, मास्क और दूसरी मेडिकल सप्लाई भेजी हैं. बीते शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस के 3 लाख 43 हजार 144 नए मरीज दर्ज किए गए. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल मरीजों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809 पर पहुंच गई है. जबकि, अब तक 2 लाख 62 हजार 317 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. इस साल कहीं ज्यादा घातक साबित हो सकती है कोरोना महामारी: WHO की चेतावनीकेवल भारत में ही खराब नहीं है कोविड स्थिति इस दौरान घेब्रेसस ने भारत के अलाव उन देशों का भी जिक्र किया, जहां आपातकाल जैसे हालात बने हुए हैं. उन्होंने कहा ‘नेपाल, श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड और मिस्र ऐसे कुछ देश हैं, जहां अस्पताल में भर्ती होने वाली दर और मामलों में बढ़त का सामना कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी कुछ देशों में अभी भी मामलों की संख्या अधिक है और एक क्षेत्र के तौर पर अमेरिका बीते हफ्ते कोविड-19 के 40 फीसदी मामलों का जिम्मेदार था.

image

उन्होंने बताया कि अफ्रीका में भी कुछ देशों में भी बढ़त दर्ज की गई है. स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 पहले ही दुनियाभर में 33 लाख से ज्यादा मौतों का कारण बन चुका है. उन्होंने कहा ‘हम इस महामारी के दूसरे वर्ष के लिए पहले की तुलना में कहीं अधिक घातक होने की राह पर हैं.’

Related posts