महाराष्ट्र में पहली बार कोरोना वायरस से 960 लोगों की गई जान, पर मुंबई में घटे नए केस – Hindustan

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए केस में गिरावट तो जरूर नजर आ रही है पर मौत के आंकड़ो में सुधार नहीं दिख रहा है। शनिवार का राज्य में कोरोना वायरस ने 960 लोगों की जान ले ली। ऐसा पहली बार हुआ जब राज्य में कोरोना वयारस की वजह से इतने लोगों की मौत हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 34848 नए मामले सामने सामने आए हैं। शनिवार को 59073 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए।

राजधानी मुंबई में कोरोना के नए केस में दिन पर दिन गिरावट देखने को मिल रहे हैं। मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, नए केस की तुलना में 2333 मरीज ठीक भी हुए हैं और 62 लोगों की मौत हुई है।

नए केस में गिरावट के बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। फिलहाल मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 36,674 पहुंच गई है। शहर में अभी तक 634315 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं, शहर में इस महामारी से अभी तक 14200 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1657 नए मामले सामने आए थे जबकि 2572 लोग रिकवर हुए थे।

वहीं, ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 1,697 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 497810 हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ये सभी मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए। जिले में इस महामारी से 59 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 8370 हो गई है। 

अधिकारी ने बताया कि ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 101857 हो गए है जबकि मृतकों की सख्ंया 1835 है।

Related posts