इजरायल ने गजा की बहुमंजिला इमारत पर दागी मिसाइल, एपी, अल जजीरा जैसे मीडिया समूह के दफ्तर तबाह – Navbharat Times

येरुशलम
इजरायल गजा पर लगातार हवाई हमला कर रहा है। आज इजरायल के ने गाजा शहर में एक बहुमंजिला इमारत पर राकेट दागे। देखते ही देखते ये बहुमंजिला इमारत जमींदोज हो गई। बताया जा रहा है कि इजरायल ने जिस इमारत पर निशाना साधा था उसमें एसोसिएटेड प्रेस (एपी), कतर की न्यूज एजेंसी (अलजजीरा) सहित कई और अन्य मीडिया के दफ्तर भी थे।

इजरायल ने तकरीबन एक घंटे पहले चेतावनी दी थी कि यहां से मीडियाकर्मी हट जाएं क्योंकि वो यहां पर अटैक करेगा। चेतावनी के बाद से सभी मीडियाकर्मी वहां से निकल गए थे। जिसकी वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि हमास के साथ अपनी लड़ाई में इजरायल को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकवादी इसी इमारत में छिपे हुए हैं।

फलस्तीन की बहुमंजिला इमारतों को क्यों नेस्तनाबूद कर रही है इजरायल की सेना?

12222


चेतावनी के करीब एक घंटे बाद सेना ने लोगों को इमारत खाली करने का आदेश दिया, जिसमें अल-जज़ीरा, अन्य कार्यालय और आवासीय अपार्टमेंट भी थे। उसके बाद एक के बाद एक कई रॉकेट लांचर से हमला कर पूरी इमारत को जमींदोज कर दिया गया। हमला क्यों किया गया, इसका तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।

Related posts