अनुपम खेर बोले- बहती लाशों का असर भला किस पर नहीं होगा – BBC हिंदी

Copyright: Getty Images

अभिनेता अनुपम खेर
अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते रहते हैं. वे बीजेपी का बचाव भी हर
मोर्चे पर करते हैं. उनकी पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की लोकसभा सांसद भी हैं.

लेकिन बुधवार को अनुपम खेर ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोविड संकट में
सरकार ‘फिसल’ गई है. अनुपम ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि
सरकार की जवाबदेही तय हो.

Video content

अनुपम खेर ने कहा,
”कहीं न कहीं ये फिसल गए हैं…शायद वो वक़्त आ
गया है, जब उन्हें समझना चाहिए कि महज़ अपनी छवि गढ़ने ज़्यादा ज़रूरी लोगों की ज़िंदगी
है. मेरा मानना है कि कई मामलों में सरकार की आलोचना सही है.”

”सरकार को लोगों ने ही
चुना है और उसे करना होगा. मैं मानता हूँ कि जो अमानवीय होगा, वही गंगा में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा.
लेकिन इस चीज़ का कोई दूसरी पार्टी अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल करे ये भी ठीक नहीं
है. हमें जनता के तौर पर ग़ुस्सा करना चाहिए ताकि जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर सरकार ज़िम्मेदार बने.”

Copyright: Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के मामले में अनुपम खेर के रुख़ में यह परिवर्तन चौंकाने वाला है. दो हफ़्ते पहले
ही उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना वाले ट्वीट की प्रतिक्रिया में लिखा था कि ‘आएगा तो मोदी ही.’ अनुपम खेर की इस टिप्पणी की ट्विटर पर काफ़ी आलोचना हुई थी.

भारत में कोरोना की
दूसरी लहर जानलेवा और त्रासद साबित हुई है. भारत की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से ठप
हो गई है और बुनियादी ज़रूरतों के लिए भी अस्पताल जूझ रहे हैं.

ऐसे में अनुपम खेर ने
अन्य सिलेब्रिटिज के साथ मिलकर मदद पहुँचाने का काम शुरू किया है. अनुपम खेर ने ‘हील इंडिया’ कैंपेन शुरू किया है. इसके तहत वे वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स
मुहैया करा रहे हैं.

Copyright: Getty Images

Related posts