UPTET 2020 : कोरोना महामारी के कारण यूपी टीईटी की परीक्षा स्थगित, देखें डिटेल – News18 हिंदी

UPTET की आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी.

UPTET 2020 : उत्तर प्रदेश में करीब 20 लाख छात्रों को यूपी टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. कोरोना महामारी के कारण इसे अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

  • Share this:
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2020 का लाखों अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर एक बड़ी खबर है. यूपी टीईटी का परीक्षा कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. आज ही जारी होना था विज्ञापन यूपी टीईटी के लिए आज विज्ञापन जारी होना था और टीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होने वाली थी. लेकिन परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने कोरोना महामारी के कारण विज्ञापन जारी करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया था.पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपी टीईटी की परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी. 20 लाख छात्र हो सकते हैं परीक्षा में शमिलबता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष टीईटी का आयोजन नहीं हो सका था. इसके पहले टीईटी-2019 में 16 लाख और 2018 में 18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि टीईटी-2020 में 20 से 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. इस साल टीईटी में हुए कई बदलाव इस बार यूपी टीईटी में किये गए हैं ये बदलाव इस बार टीईटी में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. इसमें से एक है जिले के चुनाव का विकल्प. अभ्यर्थी इस बार परीक्षा केंद्र के लिए जिलों का विकल्प भर सकेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में TET के मार्गदर्शी सिद्धांतों में संशोधन कर दिया है. इसके अलावा इस बार विश्वविद्यालयों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है. अभी तक महाविद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाता था. जिन केंद्रों पर किसी भी परीक्षा में सामूहिक नकल या पेपर आउट करने जैसी शिकायतें होंगी उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/

Related posts