Azam Khan Health: आजम खान की हालत पहले से बेहतर, मेदांता के डायरेक्टर बोले- अगले 72 घंटे बेहद अहम – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती आजम खान की हालत स्थिर
  • डॉक्टर बोले, बुधवार को उनमें ऑक्सीजन की जरूरत कम हुई है
  • मेदांता के डायरेक्टर ने कहा, अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम
  • आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम की तबीयत अब पहले से बेहतर है

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान (Azam Khan health news) की हालत गंभीर बनी है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आजम खान के साथ भर्ती उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की तबीयत अब पहले से बेहतर है। मेदांता के डॉक्टरों ने अगले 72 घंटे उनके लिए बेहद अहम बताए हैं।

मेदांता के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा, ‘आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला 9 मई को सीतापुर जेल से यहां इलाज के लिए आए थे। उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ है। आजम खान जब आए थे तो उन्हें सामान्य से थोड़ा ज्यादा संक्रमण था और 4-5 लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट थे। दो दिन में वह गंभीर हो गए और ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़ गया।’

Azam Khan Health News: आजम खान की मौत की अफवाह, अस्पताल ने कहा- अभी ICU में, क्रिटिकल केयर टीम कर रही निगरानी
मेदांता के डायरेक्टर ने कहा, आजम के लिए अगले 72 घंटे अहम
उन्होंने बताया, ‘बुधवार को उनमें ऑक्सीजन की जरूरत थोड़ी कम हुई है। वह पूरी तरह स्टेबल हैं। क्योंकि बीमारी गंभीर है, ऐसे में अगले 72 घंटे अहम हैं। इस दौरान वह स्वस्थ हो जाते हैं तो उनके लिए बेहद अच्छा साबित होगा। हम और मेदांता के डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’

फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं। उनकी पत्नी डॉ तंजीम फातिमा भी जेल में बंद थीं,लेकिन कुछ समय पहले ही उन्हें जमानत मिल चुकी है और वे जेल से बाहर हैं।

Untitled-1


Related posts