पटना AIIMS में भी पहुंचा ब्लैक फंगस, एक मरीज में लक्षण मिलने की खबर – News18 हिंदी

पटना एम्स के कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस की एंट्री हो गई है. (फाइल फोटो)

Black fungus Patna AIIMS: बिहार में भी कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है. पटना एम्स में एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने की खबर है.

  • Share this:
पटना. पटना एम्स के कोरोना मरीज में ब्लैक फंगस की एंट्री हो गई है. एक मरीज में लक्षण मिलने की खबर है. एम्स के कोविड नोडल पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. पटना एम्स के अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि ब्लैक फंगस ऐसे मरीजों को होता है जो हाई डायबिटीज के शिकार होते हैं और उन्हें कोरोना का इलाज चलता रहता है. कोरोना के इलाज के दौरान स्टेरॉयड का हाई डोज उन्हें महंगा पड़ता है और ब्लैक फंगस के शिकार हो जाते हैं. AIIMS के डॉक्टर बताते हैं कि कोरोना के कारण बिना किसी डॉक्टर के सलाह के स्टेरॉयड लेना ब्लैक फंगस का कारण बन सकता है. कोरोना काल में संक्रमण के कारण अचानक से ऐसे मामले बढ़े हैं. इसमें शुगर हाई होना, स्टेरॉयड का हाईडोज लेना, बिना एक्सपर्ट की निगरानी के डेक्सोना जैसे स्टेरॉयड की हाई डोज लेना बड़ा कारण बन सकता है. ब्लैक फंगस के लिए यह बड़ा कारण हो सकता है. पटना AIIMS के डॉक्टरों की मानें तो ब्लैक फंगस का संक्रमण काफी खतरनाक होता है.

Related posts