कोविड संकट के बीच अब ब्लैक फंगस पर हिमाचल में भी अलर्ट – अमर उजाला – Amar Ujala

अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 12 May 2021 08:50 PM IST

सार

विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने बताया कि हालांकि प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी एहतियातन अलर्ट रहने को कहा है।

ख़बर सुनें

विस्तार

कोविड संकट के बीच अब ब्लैक फंगस पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मुख्य सचिव अनिल खाची ने बताया कि अधिकारियों को इस संबंध में क्लीनिकल जरूरतें पूरा करने के लिए कहा है।  हिमाचल में भी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ब्लैक फंगस के संक्रमण की आशंका बनी हुई है। कानपुर में कोरोना का इलाज कराकर घर लौटे मरीजों पर ब्लैक फंगस ने हमला बोल दिया है। इन रोगियों की नाक से खून आ रहा है और आंखों पर सूजन आ गई है।

विज्ञापन

साथ ही सांस फूल रही है। आंख की रोशनी प्रभावित हो गई है। ब्लैक फंगस के रोगी नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञों के यहां इलाज करा रहे हैं। इसी तरह से प्रदेश के लोगों के भी इसकी चपेट में आने की आशंका है। विशेष सचिव स्वास्थ्य निपुण जिंदल ने बताया कि हालांकि प्रदेश में अभी तक ब्लैक फंगस का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी एहतियातन अलर्ट रहने को कहा है।

Related posts