केजरीवाल की मोदी सरकार को दो टूक, हर महीने दें वैक्सीन की 60 लाख डोज, 3 महीने में सबको लगाएंगे टीका – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी
  • 3 महीने में 18+ को वैक्सीनेशन के लिए चाहिए हर महीने 83 लाख डोज की मांग
  • कोविन ऐप में आ रही समस्या से लोगों को हो रही परेशानी का भी किया जिक्र

नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दो टूक बात कही है। अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी में राजधानी की वैक्सीनेशन की जरूरत और मौजूदा स्थिति के बारे में जिक्र किया है। कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर लिखी चिट्ठी में सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली को हर महीने 60 लाख वैक्सीन के डोज की जरूरत है। इतनी वैक्सीन मिलने पर दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर सभी को वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लेगी।

Corona Cases in Delhi Today : दिल्लीवालों के लिए राहत, 12 अप्रैल के बाद से सबसे कम 13 हजार नए केस; पॉजिटिविटी रेट भी घटा
दोनों एज ग्रुप के लिए हर महीने 83 लाख डोज
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 18-45 साल के 92 लाख लोग हैं, आप सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने 60 लाख वैक्सीन डोज़ दिल्ली को सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि 18-45 और 45 से ऊपर के दोनों आयु वर्ग के मद्देनजर दिल्ली को हर महीने 83 लाख डोज चाहिए ताकि अगले 3 महीने में वैक्सीनकरण पूरा हो सके।’

image

Coronavirus India : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इन 10 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन, 71% से ज्यादा नए केस यहीं से
रोजाना एक लाख लोगों को लगा रहे वैक्सीन
केजरीवाल ने कहा कि हम अभी रोजाना एक लाख वैक्सीन लगा रहे हैं जिसको बढ़ाकर तीन लाख तक करने जा रहे हैं। इसलिए हमारी क्षमता 90 लाख टीके प्रति माह लगाने की होगी’। ‘वैक्सीन की कीमत एक होनी चाहिए चाहे केंद्र सरकार खरीदें राज्य सरकार खरीदे या फिर प्राइवेट अस्पताल’। ‘ अभी के हालात में वैक्सीन बनाने वाला प्राइवेट अस्पताल को पहले वैक्सीन देगा क्योंकि प्राइवेट अस्पताल को वैक्सीन देने में फायदा ज्यादा है (प्राइवेट हॉस्पिटल को महंगी डोज़ मिलती है) बजाए सरकार को देने में।

image

Delhi Lockdown Rules: दिल्ली में हफ्ते भर लॉकडाउन बढ़ा, नहीं चलेगी मेट्रो और शादी समारोहों पर पूर्ण पाबंदी
कोविन ऐप में आर रही समस्या को दूर करें
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘Cowin एप्प में समस्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस ऐप में समस्या आ रही है जिससे आम लोगों का समय व्यर्थ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप राज्यों को अनुमति दीजिए कि वह वैक्सीन लगाने के लिए अपनी कोई ऐप या तरीका बना सकें जिससे लोगों को वैक्सीन लगवाने में दिक्कत ना हो और वह लोग भी वैक्सीन लगा सके तो टेक्नोलॉजी नहीं जानते’

17 तक बढ़ा लॉकडाउन, मेट्रो भी नहीं चलेंगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जाएगा। इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी। केजरीवाल ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी।

corona cases in delhi kejri harshvardhan


Related posts