PM मोदी पर हेमंत सोरेन का ट्वीट, जगन बोले- ऐसी राजनीति से देश होगा कमजोर – News18 हिंदी

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को सलाह दी है. (फाइल फोटो)

जगन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने कहा-मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन एक भाई की तरह मैं ये कहना चाहता हूं कि चाहे जो भी राजनीतिक विभेद हों लेकिन इस स्तर की राजनीति से देश सिर्फ कमजोर होगा. इस वक्त जबकि देश कोरोना के खिलाफ एक युद्ध में है, तब हमें गलतियां गिनाने की बजाए साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करना चाहिए.

  • Share this:
नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को कोरोनाकाल में बेहतर राजनीति करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है-मैं आपका बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन एक भाई की तरह मैं ये कहना चाहता हूं कि चाहे जो भी राजनीतिक विभेद हों लेकिन इस स्तर की राजनीति से देश सिर्फ कमजोर होगा. इस वक्त जबकि देश कोरोना के खिलाफ एक युद्ध में है, तब हमें गलतियां गिनाने की बजाए साथ खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ मजबूत करना चाहिए. जिससे देश कोरोना के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ सके. दरअसल झारखंड में कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों सीएम हेमंत सोरेन को फोन किया. देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच क्या बातचीत हुई, इसका तो पता नहीं, लेकिन सीएम सोरेन ने इसके बाद जो ट्वीट किया, उससे प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. हेमंत सोरेन के ट्वीट को लेकर चल रही है बयानबाजी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद सोशल मीडिया के जरिए चर्चित कार्यक्रम ‘मन की बात’ का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में सीएम ने कहा, ‘आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.’ सीएम सोरेन के इसी ट्वीट को लेकर अब झारखंड में बयानबाजी हो रही है. बीजेपी नेता इसको लेकर हेमंत सोरेन को निशाना बना रहे हैं. झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तो इस बयान को लेकर सीएम हेमंत सोरेन को फेल मुख्यमंत्री करार दिया है.

Related posts