Coronavirus India Live: कोविड-19 की राष्ट्रीय नीति में बदलाव, स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती होने के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं – अमर उजाला – Amar Ujala

विज्ञापन

03:15 PM, 08-May-2021

कोवैक्सीन की 1.50 लाख और कोविशील्ड की 3.50 लाख खुराकें मिली – छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि एक मई को भारत बायोटेक से हमें 1.50 लाख खुराकें मिली थीं। आज हमें कोविशील्ड की 3.50 खुराकें मिली हैं और आगे का टीकाकरण इसी के आधार पर किया जाएगा। हमें 2.5 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है। 

03:04 PM, 08-May-2021

ऑस्ट्रिया और चेक रिपब्लिक से भारत पहुंचे ऑक्सीजन सिलिंडर

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि ऑस्ट्रिया से 396 ऑक्सीजन सिलिंडर और चेक रिपब्लिक से 500 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचे

02:44 PM, 08-May-2021

कोविड-19 की राष्ट्रीय नीति में बदलाव

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया है। इस नई नीति के तहत कोविड हेल्थ फेसिलिटी में बिना पॉजिटिव रिपोर्ट के भी भर्ती करने का प्रावधान है।

02:34 PM, 08-May-2021

कोविड राहत टास्क के लिए 42 एयरक्राफ्ट की तैनाती- भारतीय वायुसेना

कोविड राहत टास्क में भारतीय वायुसेना ने 42 एयरक्राफ्ट की तैनाती की है। जिसमें 12 हेवी लिफ्ट एयरक्राफ्ट और 32 मीडियम लिफ्ट एयरक्राफ्ट शामिल हैं। ये एयरक्राफ्ट विदेशों से मेडिकल उपकरमण और दवाइयां लेकर आ रहे हैं। इन एयरक्राफ्ट की मदद से अबतक 75 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए गए हैं। 

 

02:31 PM, 08-May-2021

मध्यप्रदेश के सीएम से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर उन्हें मध्यप्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया और लगातार घट रहे पॉजिटिविटी रेट व तेजी से बढ़ रहे रिकवरी रेट की जानकारी दी।

 

02:07 PM, 08-May-2021

गुजरात: एनजीओ ने ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत की

गुजरात में एक एनजीओ ने अहमदाबाद नगर निगम के साथ मिलकर ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत की है। 

 

02:03 PM, 08-May-2021

मुफ्त वैक्सीन लोगों का अधिकार है – राजस्थान मंत्री

राजस्थान के मंत्री प्रताप खचरियावास ने कहा कि मुफ्त में वैक्सीन लगाना सभी लोगों को अधिकार है। इस लोगों को मुफ्त में देना चाहिए। लोग ऑक्सीजन के लिए लड़ रहे हैं और आपने ऑक्सीजन का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया है।

 

01:23 PM, 08-May-2021

मुंबई: ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर और कैबिनेट मंत्री अरविंद सावंत ने ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत की। 

 

01:18 PM, 08-May-2021

7 दिनों से 180 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं आया सामने – स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि पिछल सात दिनों से 180 जिलों में एक भी नया मामला नहीं आया है। वहीं 14 दिनों में 18 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 

 

01:03 PM, 08-May-2021

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की बात

महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की।

 

12:44 PM, 08-May-2021

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी 17.49 करोड़ डोज- स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि सभी राज्य सरकारों को अबतक वैक्सीन की 17.49 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं। जिसमें से 16,65,49,583 डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है। अभी भी राज्यों के पास 84 लाख डोज उपलब्ध हैं। 

 

12:26 PM, 08-May-2021

हर महीने 80-90 लाख डोज मिलेंगी तो तीन महीने पूरा होगा वैक्सीनेशन – केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल का कहना है कि अगर उन्हें पर्याप्त वैक्सीन मिलती हैं तो हम तीन महीने में ही वैक्सीनेशन का काम पूरा कर देंगे। दिल्ली में 18+ से ज्यादा लोगों की संख्या 1.5 करोड़ है, हमें तीन करोड़ वैक्सीन चाहिए। अभी तक हमें 40 लाख वैक्सीन ही मिली हैं। अगर हमें हर महीने 80-90 लाख डोज मिलेंगी तो हम तीन महीने में वैक्सीनेशन पूरा कर देंगे। 

 

11:47 AM, 08-May-2021

मणिपुर: इम्फाल में 17 मई तक कर्फ्यू

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इम्फाल दक्षिण जिला प्रशासन ने 17 मई तक कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है। 

 

11:27 AM, 08-May-2021

उत्तराखंड के गांवों में पहुंचा कोरोना – कैबिनेट मंत्री

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सुबोधउ उनियाल ने कहा कि देश में फैला कोरोना वायरस अब उत्तराखंड के गांवों तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए 10 मई तक राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

 

11:07 AM, 08-May-2021

थाईलैंड से 200 ऑक्सीजन सिलिंडर भारत पहुंचे

विदेशों से आने वाली मदद में थाईलैंड का भी नाम शामिल हो गया है। थाईलैंड से करीब 200 ऑक्सीजन सिलिंडर और 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत आए। 

 

Related posts