झटका: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केंद्र की याचिका, कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ लगाई थी गुहार – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Fri, 07 May 2021 12:37 PM IST

सार

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। केंद्र सरकार कोर्ट में कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए एक याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्र सरकार की ओर से कर्नाटक हाईकोर्ट के पांच मई के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने पांच मई को ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक आदेश जारी किया था।

विज्ञापन

कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि केंद्र को कर्नाटक राज्य के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाकर 1200 मीट्रिक टन प्रतिदिन कर देनी चाहिए। बता दें कि कर्नाटक राज्य को 965 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई होती है। इस पर केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने आज खारिज कर दिया है। 

Related posts