कोरोना के बाद खतरनाक फंगल इंफेक्शन का भी खतरा, जा सकती है आंखों की रोशनी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • इस इंफेक्शन से आंखों की रोशनी जाने और जबड़ा निकालने का भी डर
  • गंगाराम हॉस्पिटल में पिछले 2 दिनों में भर्ती हुए इस इंफेक्शन के 6 मरीज
  • पिछले साल भी इस फंगल इंफेक्शन के कई सारे मामले सामने आए थे
  • आंख या गाल में सूजन और नाक में काली पपड़ी हैं इस फंगल के लक्षण

नई दिल्ली
दिसंबर में सर गंगाराम हॉस्पिटल सहित कई अस्पतालों में कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में म्यूकोरमाइसिस नाम के फंगल इंफेक्शन के काफी केस देखने को मिले थे। अब एक बार फिर यह केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक यह फंगल इंफेक्शन इतना खतरनाक है कि यदि किसी को हो जाए तो उसकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। साथ ही जबड़ा भी निकालना पड़ सकता है।

तीसरी लहर की चपेट में बच्चे आ गए तो मां-बाप क्या करेंगे? SC का सरकार से बड़ा सवाल
गंगाराम अस्पताल में बीते दिनों में फिर से ऐसे मामले बढ़े हैं। गंगाराम अस्पताल में सीनियर ईएनटी सर्जन डॉ़ मनीष मुंजाल कहते हैं कि कोरोना के बढ़ने के साथ ही दोबारा से इस खतरनाक फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 2 दिनों में इस इंफेक्शन से पीड़ित 6 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिछले साल भी इस फंगल इंफेक्शन ने कई मरीजों की आंखों की रोशनी छीन ली थी। साथ ही कई मरीजों की नाक और जबड़ा भी निकालना पड़ा था।

image

‘CT स्कैन से घबराएं नहीं, AIIMS के डायरेक्टर गुलेरिया का बयान गलत’
डॉ मुंजाल का कहना है कि अगर कोविड से रिकवर हुए किसी व्यक्ति का नाक बंद रहता है, आंख या गाल में सूजन है और नाक में काली पपड़ी जैसा कुछ महसूस होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि समय रहता इसका इलाज शुरू किया जा सके। ईएनटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ अजय स्वरूप बताते हैं कि कोरोना के जो मरीज पहले से किसी न किसी बीमारी का शिकार हैं या फिर कोविड मरीजों के इलाज में अधिक स्टेरॉयड का इस्तेमाल किया जा रहा है तो इन कारणों से म्यूकोरमाइसिस नाम के फंगल इंफेक्शन हो सकता है। जिन कोविड मरीजों की इम्युनिटी कम है, वह सबसे ज्यादा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। डॉ. स्वरूप का कहना है कि जो कोरोना मरीज रिकवर कर गए हैं और यदि उन्हें डायबिटीज, किडनी या कैंसर जैसी कोई बीमारी है तो उनमें यह म्यूकोरमाइसिस होने के ज्यादा चांस हैं।












Corona Third Wave News: सरकार ने किया सावधान, कोरोना की तीसरी लहर का आना तय, बताया- क्या करें

Related posts