मशहूर वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने कहा-मई के अंत तक कम हो सकता है कोविड का आतंक – News18 हिंदी

देश में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus in India: लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर डॉक्टर कांग ने कहा, ‘लॉकडाउन जरूर मदद करेगा. अगर हम आज से 2-3 हफ्तों बाद कम मामले देखना चाहते हैं, तो हमें लॉकडाउन आज करना चाहिए. यह इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हमारे पास 3 हफ्तों में मामले कम होंगे.’

  • Share this:
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर है. वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर गगनदीप कांग (Gagandeep Kang) ने संभावना जताई है कि मई के मध्य और अंत के बीच कोविड-19 (COVID-19) स्थिति की गंभीरता कम हो सकती है. इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन की प्रभावकारिता पर चर्चा की. डॉक्टर कांग ने लॉकडाउन की बात का भी समर्थन किया है. इंडियन वुमन प्रेस कॉर्प्स की वर्चुअल तौर पर बैठक हुई. इस दौरान डॉक्टर कांग ने मई के मध्य से अंत के बीच हालात बेहतर होने की संभावना जताई है. उन्होंने भारत में लगाई जा रही वैक्सीन की भी तारीफ की है. उन्होंने कहा, ‘वैक्सीन बीमारी और गंभीर बीमारी के खिलाफ काफी सुरक्षा देती हैं. वहीं, संक्रमण के खिलाफ भी कुछ सुरक्षा देती हैं.’ उन्होंने वैक्सीन लगवाने का समर्थन किया है. भारत में फिलहाल कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. आने वाले समय में और भी वैक्सीन इस वर्ग में शामिल होंगी.

Youtube Video

COVID-19 in India: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 4.12 लाख नए केस, 3980 लोगों की मौतउन्होंने कहा, ‘अगर आप संक्रमण से सुरक्षित हैं, तो साथ ही आप इसे दूसरे व्यक्ति को नहीं देंगे. इसलिए वैक्सीन गंभीर बीमारी और मौत के खिलाफ अच्छा काम कर रही हैं.’ उन्होंने कहा है कि कि भले ही यह संक्रमण से न बचाए, लेकिन संक्रमण को कम जरूर करेगी. उन्होंने कहा टेस्टिंग में गिरावट होने के बाद भी हम रोज 4.5 लाख मामलों के आसपास पहुंच सकते हैं.’

image

लॉकडाउन को लेकर उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन जरूर मदद करेगा. अगर हम आज से 2-3 हफ्तों बाद कम मामले देखना चाहते हैं, तो हमें लॉकडाउन आज करना चाहिए. यह इस बात को सुनिश्चित करेगा कि हमारे पास 3 हफ्तों में मामले कम होंगे. सवाल उठता है कि क्या हम ऐसा करने की स्थिति में हैं….’
उन्होंने कहा है कि अगर आप इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि लोग सुरक्षित रहेंगे और उनके मानवाधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होगा और सभी को भोजन और सुविधाएं मिलेंगी, तो इसके बारे में सोचें. डॉक्टर कांग फिलहाल पंजाब और आंध्र प्रदेश सरकार की महामारी को रोकने के लिए सलाहकार की भूमिका निभा रही हैं.

Related posts