नंदीग्राम को लेकर ममता बनर्जी का सनसनीखेज दावा, बोलीं- निर्वाचन अधिकारी को दी गई थी मारने की धमकी – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट को लेकर किया सनसनीखेज दावा
  • ममता ने कहा निर्वाचन अधिकारी ने मुझे मेसेज भेजा कि उसकी जिंदगी खतरे में है
  • ममता ने कहा अगर रीकाउंटिंग का आदेश दिया जाता तो निर्वाचन अधिकारी को था खतरा

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों (West Bengal Election Result) के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee on Nandigram) ने सनसनीखेज दावा किया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि मुझे नंदीग्राम के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि फिर से मतगणना का आदेश उनकी जिंदगी को खतरे में डाल सकता है। इस वजह से रीकाउंटिंग नहीं कराई गई।












बंगाल: चुनावी नतीजों के साथ ही बीजेपी के आरामबाग कार्यालय को लगाई गई आग, TMC पर आरोप

इन सबके बीच बता दें कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर हमले की बात सामने आ रही थी। इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया जा रहा है। इसको लेकर ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’ डिकोड… नंदीग्राम देकर 200 पार जाने का ‘फॉर्म्युला’ था खेला होबे?
‘बधाई के लिए फोन नहीं किया…’
वहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि औपचारिक घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने नंदीग्राम में नतीजों को कैसे पलट दिया। इसको लेकर हम अदालत भी जाएंगे। साथ ही ममता ने बताया कि शाम तकरीबन 7 बजे राज्यपाल से भेंट करूंगी। इसके बाद पार्टी शाम को शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के गठन को लेकर फैसला करेगी। यही नहीं, ममता बनर्जी ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने बधाई के लिए फोन नहीं किया है।

image

ममता बनर्जी की जीत पर रंगे विदेशी अखबार, बोले- कोरोना रोकने में विफल रहे नरेंद्र मोदी, मिली करारी श‍िकस्‍त
PM मोदी ने नतीजों के बाद दी थी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की जीत के साथ ही ममता बनर्जी को बधाई भी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में बंगाल को केंद्र की तरफ से हर तरह का सहयोग देने की बात भी कही थी।

नंदीग्राम को लेकर ममता ने किया बड़ा दावा


नंदीग्राम को लेकर ममता ने किया बड़ा दावा

Related posts