अदार पूनावाला ने अब कहा- ‘वैक्सीन की कमी जुलाई तक चल सकती है’ – Quint Hindi

कोरोना की दूसरी लहर पर क्या बोले पूनावाला?

देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है. संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. मौतों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी जारी है. केंद्र सरकार की आलोचना हो रही है कि वो इसके लिए तैयार नहीं थी.

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, अदार पूनावाला का कहना है कि जब जनवरी में नए संक्रमण के मामले कम हो गए थे तो अथॉरिटीज को दूसरी लहर की आशंका नहीं थी. पूनावाला ने कहा, “सभी को यही लगा था कि भारत अब महामारी से निकल जाएगा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Related posts