UP Panchayat Election Result 2021 Live Updates: पंचायत चुनाव में कौन मारेगा बाजी? मतगणना शुरू; अधिकारी बोले- पूरे नतीजे आने में लग सकते हैं दो दिन – Jansatta

UP Panchayat Election/Chunav Result 2021, Uttar Pradesh (UP) Gram Panchayat Election Result 2021 Live Updates: उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार किसकी जीत होगी और किसकी हार? आज यह साफ हो जाएगा। वोटों की गिनती फिलहाल जारी है, जबकि सुबह 10 बजे के आसपास शुरुआती रुझान/ट्रेंड्स आने लगेंगे।

UP Panchayat Polls, Election News, State News
राज्य में गत 15 तथा 19 अप्रैल को हुए पहले एवं दूसरे चरण के चुनाव में 71-71 फीसद मतदान हुआ था। वहीं, 26 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में 73.5% वोट पड़े थे। (क्रिएटिवः जनसत्ता ऑनलाइन/नरेंद्र कुमार)

UP Panchayat Election/Chunav Result 2021 Live Updates: उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार किसकी जीत होगी और किसकी हार? आज यह साफ हो जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। तकरीबन 10 बजे के आसपास शुरुआती रुझान/ट्रेंड्स आने लगेंगे। इनमें पता चलने लगेगा कि कौन सा दल किस जगह पर बढ़त लिए हुए है।

बता दें कि यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 17 जिलों में गुरुवार शाम पांच बजे तक औसतन 61 फीसद से अधिक वोट पड़े थे। सूबे के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मत डाले गए थे।

UP पंचायत चुनाव के क्या आ रहे नतीजे, यहां क्लिक कर जानें

पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ। राज्‍य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं। इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो चुका है।

Related posts