News Anchor रोहित सरदाना के निधन पर स्मृति ईरानी ने जताया दुख, ट्वीट कर दी परिवार को सांत्वना – News18 इंडिया

आज तक न्‍यूज चैनल के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की शुक्रवार को न‍िधन हो गया.

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का शुक्रवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे. रोहित सरदाना के निधन पर हर तरफ शोक संवेदनाओं का तांता लग गया है. कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है.

  • Share this:
नई दिल्ली. टेलीविजन पत्रकार और देश के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना ( Rohit Sardana) का शुक्रवार को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे. रोहित सरदाना के निधन पर हर तरफ शोक संवेदनाओं का तांता लग गया है. कई राजनेताओं ने उनके निधन पर शोक प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मशहूर टीवी एंकर रोहित सरदाना कुछ दिन पहले ही वायरस के संक्रमण की चपेट में आए थे. खुद रोहित सरदाना ने ही सोशल मीडिया के जरिए संक्रमित होने की जानकारी दी थी. शुक्रवार दोपहर सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना के निधन की खबर आते ही लोग चौंक उठे. कई नेताओं को तो यकीन ही नहीं हुआ. देशभर के नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मशहूर पत्रकार के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. सोशल मीडिया पर हजारों यूजर्स ने सरदाना को श्रद्धांजलि दी है. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी रोहित सरदाना के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- पत्रकारिता जगत के प्रतिभावान और लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना जी के असामयिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हंू. उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूंऔर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रोहित सरदाना के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं. वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे. उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ? शान्ति!’

Related posts